Move to Jagran APP

बीच में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को फिर स्कूल में लेकर आएगा शिक्षा विभाग

बीच में पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों को अब प्रधानाचार्य और प्रभारी स्कूल पहुंचाएंगे। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। विभाग ने विभिन्न स्कूल प्रधानाचार्यों और प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल छोड़ चुके विद्यार्थियों से बात करें।

By Richa RanaEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2022 05:09 PM (IST)
Hero Image
बीच में पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों को अब प्रधानाचार्य और प्रभारी स्कूल पहुंचाएंगे।
चंबा,संवाद सहयोगी। बीच में पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों को अब प्रधानाचार्य और प्रभारी स्कूल पहुंचाएंगे। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। विभाग ने विभिन्न स्कूल प्रधानाचार्यों और प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल छोड़ चुके विद्यार्थियों से बात करें। स्कूल छोड़ने की वजह जानें। साथ ही उन्हें दोबारा स्कूल पहुंचाएं। विभाग ने इसके बारे में फील्ड से डाटा भी एकत्रित कर लिया है।

42 विद्यार्थी जिन्होंने बीच में ही स्कूल छोड़ा

14 वर्ष से कम आयु के 20 और नौवीं से 12वीं कक्षा तक के 42 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने बीच में ही स्कूल छोड़ दिया और अपनी पढ़ाई आगे जारी नहीं रख पाए। संबंधित स्कूलों की ओर से इस मामले को लेकर व्यापक प्रयास भी नहीं किए गए। हाल ही में आयोजित दिशा की बैठक में यह मामला उठा था। सांसद किशन कपूर ने स्कूल छोड़ चुके बच्चों को दोबारा स्कूल पहुंचाने के निर्देश दिए थे। इसके बारे में अब विभाग ने भी कमर कस ली है और आगामी निर्देश जारी कर दिए हैं। उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क ने बताया कि विभाग की ओर से प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं समग्र शिक्षा के जिला परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि 14 साल से कम आयु के 20 विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: कुल्‍लू - मनाली में डेढ़ दशक में सैकड़ों देशी-विदेशी ट्रैकर हो चुके हैं लापता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।