सुक्खू ने PTC डरोह में किया पासिंग आउट परेड को संबोधित, बोले- 'हिमाचल पुलिस में तैयार किए जाएंगे 1200 जवान'
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीटीसी डरोह में आरक्षियों के 22वें दस्ते की पासिंग आउट परेड में संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने 21 करोड़ रुपये से बनी आधुनिक बैरक आवासीय भवनों तथा जल आपदा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा में पुलिसकर्मियों का बेहतरीन योगदान रहा है।
By dinesh katochEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 01 Oct 2023 09:01 PM (IST)
जागरण टीम, पालमपुर/डरोह: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल पुलिस को सुदृढ़ करने के लिए 1200 कमांडो तैयार किए जाएंगे। सुक्खू रविवार को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) डरोह में आरक्षियों के 22वें दस्ते की पासिंग आउट परेड में संबोधित कर रहे थे। रविवार को हिमाचल पुलिस को 1093 जवान और मिल गए, इनमें 271 महिला व 822 पुरुष आरक्षी शामिल हैं।
आपदा प्रबंधन केंद्र का भी किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने 21 करोड़ रुपये से बनी आधुनिक बैरक, आवासीय भवनों तथा जल आपदा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा में पुलिसकर्मियों का बेहतरीन योगदान रहा है। विभाग में रिक्त पद भरने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। पालमपुर में पुलिस अकादमी स्थापित करने पर मंत्रिमंडल की बैठक में विचार किया जाएगा। पीटीसी डरोह के लिए पूर्व में स्वीकृत 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को शीघ्र शुरू करेंगे।
मेधावी प्रशिक्षुओं तथा प्रशिक्षकों को पुरस्कार किए प्रदान
मुख्यमंत्री ने मेधावी प्रशिक्षुओं तथा प्रशिक्षकों को पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने महाविद्यालय की मासिक पत्रिका के 33वें अंक का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया।पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के प्राचार्य डीआइजी विमल गुप्ता की प्रशिक्षण में बेहतर योगदान के लिए सराहना की।यह भी पढ़ें: Himachal: अनुराग ठाकुर ने किया स्वच्छ भारत 3.0 का शुभारंभ, बोले- इस जन आंदोलन से जुड़ें युवा
दीक्षा समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने पासआउट आरक्षियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर सीपीएस किशोरी लाल, सीपीएस आशीष बुटेल, जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा, ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय चौहान, पूर्व विधायक जगजीवन पाल सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। विक्रम रहे आलराउंड बेस्ट आरक्षी थर्ड आइआरबी के आरक्षी विक्रम को आलराउंड बेस्ट चुना गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।