Move to Jagran APP

उतराला की पहाडि़यों पर दुर्लभ पक्षी मोनाल का शिकार कर लौट रहे तीन लोग गिरफ्तार, बैग में छिपाए थे सात परिंदे

वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को बैजनाथ के उत्तराला में दुर्लभ पक्षी मोनाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Updated: Sat, 15 Feb 2020 11:21 AM (IST)
Hero Image
उतराला की पहाडि़यों पर दुर्लभ पक्षी मोनाल का शिकार कर लौट रहे तीन लोग गिरफ्तार, बैग में छिपाए थे सात परिंदे
पपरोला, जेएनएन। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को बैजनाथ के उत्तराला में दुर्लभ पक्षी मोनाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों को लौट गांव के पास झोंका नामक जगह पर धरा गया है। इनके कब्जे से सात बरामद हुए हैं। मोनाल को पहले हिमाचल के राज्य पक्षी का दर्जा दिया गया था। वन परिक्षेत्र अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि विभाग की टीम जिसमें वनरक्षक सुनील कुमार, राकेश कुमार पठानिया, वन खंड अधिकारी कुलदीप कुमार गांव लौट के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें रास्ते में पैदल जाते हुए तीन लोग मिले।

शक के आधार पर तलाशी लेने पर इनके बैगों से चार मादा व तीन नर मोनाल बरामद किए गए। वनकर्मी सभी आरोपितों को बैजनाथ स्थित वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में ले आए। वनमंडल अधिकारी पालमपुर एसके सैन भी पहुंच गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने रविंद्र कुमार ने तीनों के विरुद्ध पुलिस में वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के अंतर्गत मामला दर्ज करवा दिया। डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है।

पालमपुर के विंद्रावन में घर से 1150 नशीले कैप्सूल बरामद

विंद्रावन पंचायत में एक घर में 1150 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने शुक्रवार को छापामारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पालमपुर की विंद्रावन पंचायत में कई दिन से नशीले पदार्थ बेचने की पुलिस में शिकायतें आ रहीं थी। शुक्रवार को गुप्त सूचना मिलने पर पालमपुर थाना के नारकोटिक्ससेल प्रभारी हेडकांस्टेबल अनिल जरयाल, हेडकांस्टेबल रवि दत्त, कांस्टेबल अनिल, अश्वनी व सुनील सहित हेडकांस्टेबल पूजा व समन ने ङ्क्षवद्रावन में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के घर में दबिश देकर 1150 नशीले कैप्सूल बरामद कर महिला व पुरुष को हिरासत में ले लिया। डीएसपी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। कैप्सूल की आपूर्ति करने वालों को भी शीघ्र दबोच लिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।