प्रधानमंत्री कार्यालय की शान बनेगा मोदी को मंडी में भेंट किया गया त्रिशूल, मालवाहक से दिल्ली भेजे जाएंगे तोहफे
Trishul Presented to PM Modi हिमाचल प्रदेश सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर सोमवार को छोटी काशी (मंडी) के पड्डल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया गया सात फीट ऊंचा पीतल का त्रिशूल उनके कार्यालय की शान बनेगा।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Wed, 29 Dec 2021 09:43 AM (IST)
मंडी, जागरण संवाददाता। Trishul Presented to PM Modi, हिमाचल प्रदेश सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर सोमवार को छोटी काशी (मंडी) के पड्डल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया गया सात फीट ऊंचा पीतल का त्रिशूल उनके कार्यालय की शान बनेगा। पीएम का स्टाफ अपने साथ त्रिशूल लेकर नहीं गया था। मंडी जिला प्रशासन को त्रिशूल बाद में भेजने के निर्देश दिए थे। प्रशासन बुधवार सुबह मालवाहक से त्रिशूल दिल्ली भेजेगा। वाहन के साथ एक सरकारी कर्मी भी जाएगा। वह त्रिशूल हिमाचल भवन में आवासीय आयुक्त को सौंपेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार दोपहर बाद दिल्ली जा रहे हैं। 30 दिसंबर को उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट करने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह त्रिशूल प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सौंपेंगे। त्रिशूल का वजन 25 किलोग्राम है। इसे सोलन के एक कारीगर ने तैयार किया है। त्रिशूल के साथ दो बड़े फोटो फ्रेम भी भेजे जा रहे हैं। एक फोटो फ्रेम त्रिशूल हाथ में पकड़े हुए पीएम मोदी का है। दूसरा त्रिशूल भेंट कर रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का है। दोनों फोटो फ्रेम मंडी जिला प्रशासन ने तैयार करवाए हैं। त्रिशूल में डमरू के अलावा रुद्राक्ष की माला भी लगी है।
उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा त्रिशूल व दो फोटो फ्रेम बुधवार सुबह हल्के मालवाहक से दिल्ली भेजे जा रहे हैं। त्रिशूल को वाहन में ले जाते समय कोई नुकसान न पहुंचे इसकी उचित व्यवस्था की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।