Kangra News: नूरपुर रोड से बैजनाथ तक आज से चलेंगी दो रेलगाड़ियां, हजारों लोगों को मिलेगी राहत; जान लीजिए टाइम टेबल
लगभग 10 महीने के इंतजार के बाद 11 मई से नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला (Nurpur Road to Baijnath Train) के लिए दो ट्रेनें चलाई गईं। इन दो ट्रेनों के चलते से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। नूरपुर रोड से आगे पठानकोट तक रेलगाड़ी चलने में अभी समय लगेगा क्योंकि अभी इसके पुल निर्माण कार्य में काम चल रहा है।
रक्षपाल धीमान, नगरोटा सूरियां। पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर करीब 10 महीने के इंतजार के बाद 11 मई से नूरपुर रोड से बैजनाथ तक लोग सस्ता व आरामदायक रेलगाड़ी का सफर कर सकेंगे।
शनिवार से नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक दो रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू होगी। जबकि नूरपुर रोड से आगे पठानकोट तक रेलगाड़ी चलने में अभी समय लगेगा, क्योंकि चक्की खड्ड पर रेल पुल का निर्माण कार्य अभी चल रहा है।
रेलवे बोर्ड मंडल फिरोजपुर के प्रबंधक सुरेश साहू का कहना है कि शनिवार से दो रेलगाड़ियां चलाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं। इसकी समय सारिणी भी तय कर दी गई है। 26 अप्रैल को रेलवे बोर्ड ने नूरपुर से बैजनाथ तक रेल ट्रैक पर रेलगाड़ी चलाने के लिए कवायद शुरू की थी। चारों ट्रायल सफल रहने के बाद रेलवे बोर्ड ने शनिवार से दो रेलगाड़ियों की आवाजाही को हरी झंडी दे दी है।
नूरपुर रोड से बैजनाथ का किराया 60 रुपये है। इसके अलावा न्यूनतम किराया 30 रुपये है। 10 माह से इस रेलमार्ग के कोपरलाहड़ में रेलवे ट्रैक के टूटने से रेल सेवा बाधित थी। लोगों की मांग पर कुछ समय बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ के लिए दो ट्रेन चलाई गईं, लेकिन कोपरलाहड़ के पास जुलाई 2023 में बरसात के कारण रेल ट्रैक हवा में लटक गया, जिससे रेलगाड़ियों की आवाजाही फिर से स्थगित कर दी गई।
कब-कब हुए ट्रायल
- 26 अप्रैल को पहली बार नूरपुर रोड से बैजनाथ तक खाली इंजन से ट्रायल किया।
- 1 मई को इंजन के साथ दो रेल कोच जोड़कर ट्रायल किया।
- 7 मई को इंजन के साथ एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के सात कोच जोड़ कर नूरपुर से ज्वालामुखी रोड तक ट्रायल।
- 8 मई को चार कोच वाली सवारी ट्रेन नूरपुर रोड से बैजनाथ तक भेजी गई।
पहले पठानकोट से जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलती थीं सात रेलगाड़ियां
इससे पहले पठानकोट से जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर सात रेलगाड़ियां चलती थीं, लेकिन अगस्त 2022 में चक्की खड्ड पुल ध्वस्त होने के कारण सभी रेलगाड़ियां स्थगित कर दी गईं। इसके बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ तक दो रेलगाड़ियां जाने लगीं।16 जुलाई, 2023 को कोपरलाहड़ में बरसात में रेल ट्रैक टूट गया। इससे आवाजाही बंद हो गई। मार्च से बैजनाथ से कोपरलाहड़ स्टेशन तक दो रेलगाड़ियां आनी शुरू हो गई थीं।ये भी पढ़ें: Himachal Tourist Place: खूबसूरत झील और वादियों का अद्भुद नजारा, गर्मियों में घूमने के लिए मंडी की ये जगह है बेस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।