Himachal News: विजिलेंस की टीम ने RTI कार्यकर्ता को वसूली करते हुए दबोचा, ऊना जिले के नंगड़ा का रहने वाला है आरोपी
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक आरटीआई कार्यकर्ता को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरटीआई कार्यकर्ता पर क्रशर मालिकों से जबरन वसूली करने का आरोप है। विजिलेंस की टीम ने उसे 25 लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। वो क्रशर मालिकों को खनन के खिलाफ शिकायत करने की धमकी देता था।
जागरण टीम, धर्मशाला/ऊना। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने ऊना जिले के आरटीआई कार्यकर्ता राज शर्मा को जबरन वसूली करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित से 25 लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोपित ने जिला ऊना के क्रशर मालिकों से पैसों की मांग की थी।
विजिलेंस ने उसे चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने आरोपित के खिलाफ धारा 308(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित राज शर्मा ऊना जिले के नंगड़ा का रहने वाला है।
धमकी देकर मांगे थे पैसे
पुलिस अधीक्षक विजिलेंस बलवीर ठाकुर ने बताया कि स्टोन क्रशर मालिक रोहन विज व गुरसजन बेदी ने राज शर्मा की शिकायत की थी कि वह उन्हें बेवजह परेशान कर रहा है। आरोपित ने क्रशर मालिकों को खनन कार्यों के विरुद्ध अदालत में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर पैसे मांगे थे।यह भी पढ़ें- Himachal News: 4 दिन से पानी में जिंदगी बिताने को मजबूर हैं कामगार , प्रशासन नहीं ले रहा है सुध
विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ दबोचा
75 लाख रुपये की मांग की गई थी और उसमें से 25 लाख रुपये की पहली किस्त स्वीकार करने पर सहमति जताई। इसके बाद विजिलेंस टीम ने राज शर्मा को रंगेहाथ दबोचने के लिए योजना तैयार की।बुधवार को विजिलेंस विभाग ऊना के डीएसपी कुलविंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने चंडीगढ़ में दबिश देकर उसे 25 लाख रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ा। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित आरटीआइ कार्यकर्ता को वीरवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Himachal News: शिमला में 16 अगस्त से शुरू होगा International Film Festival, 27 देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।