Manali News: मनाली-लेह मार्ग पर हिमपात को लेकर प्रशासन सतर्क, वाहनों की आवाजाही बंद, यात्रियों से की ये अपील
Manali News मनाली लेह मार्ग पर हिमपात के चलते प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों ने सावधानी पूर्वक सफर करने की हिदायत दी है। शिंकुला दर्रे में भी हिमपात (Snowfall) हो रहा है लेकिन दारचा जंस्कार के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारु है। वहीं बर्फबारी को देखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद की है।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Mon, 02 Oct 2023 10:58 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मनाली: अगर आप मनाली-लेह मार्ग पर सफर कर रहे हैं तो हिमपात को देखते हुए सावधान होकर सफर करें। 430 किमी लंबे इस मार्ग में हिमाचल के दारचा से लेकर लेह लद्दाख के उपशी तक रहने और रुकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लाहुल स्पीति पुलिस ने अपनी अस्थाई चौकी को हटा लिया है साथ ही अब सरचू से लाहुल के पर्यटन कारोबारियों ने हिमपात को देखते हुए कारोबार को लगभग समेट लिया है। दारचा के बाद सीधे उपशी में ही रुकने और खाने पीने की व्यवस्था है।
इस मार्ग पर सफर करने से पहले लाहुल स्पीति पुलिस से समस्त जानकारी जुटा लें और मौसम के हालात को देखकर ही सफर करें। दूसरी ओर मनाली लेह मार्ग के दर्रों में हिमपात का क्रम लगातार जारी है। इस मार्ग पर बारालाचा, तंगलंगला और लाचुंगला में एक से डेढ़ फीट बर्फ जमा हो गई है। हालांकि, बीआरओ ने रविवार को दर्रों से बर्फ कटा ली है लेकिन लगातार गिर रहे बर्फ के फाहों को देखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद की है। रविवार को एक घण्टे के लिए मार्ग बहाल हुआ था। दोपहर के समय वाहनों के आवाजाही की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की बारिश के कारण बढ़ेगी ठंड, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
शिंकुला व रोहतांग दर्रे में भी बिछी बर्फ की परत
शिंकुला दर्रे में भी हिमपात हो रहा है लेकिन दारचा जंस्कार के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारु है। जंस्कार घाटी सहित कारगिल के लोगों का भी जंस्कार होते हुए मनाली आना लगा हुआ है। बीआरओ की योजक परियोजना इस मार्ग को डबललेन बनाने में जुटी है। इस मार्ग पर प्रस्तावित शिंकुला टनल निर्माण की भी तैयारी चल रही है।
कुंजम दर्रे में भी हिमपात हुआ है। हिमपात को देखते हुए काजा से आ रहे वाहन लोसर में रुके हैं लेकिन मौसम खुलते ही यह वाहन मनाली निकल आएंगे।