कुल्लू दौरे पर जेपी नड्डा, बोले- 'हिमाचल की चारों लोकसभा सीटें जीतेंगे'; बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने भी की मुलाकात
Kullu News हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहुंचे हैं। तीन राज्यों की प्रचंड जीत के बाद कुल्लू की धरा में उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल की बारी है और लोक सभा चुनाव की तैयार है सब लोगों ने यहां पर चौका मारना है। इसके लिए पूरी ताकत के साथ चुनाव को जिताने के लिए निवेदन करता हूं।
By davinder thakurEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 17 Dec 2023 12:58 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कुल्लू। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कुल्लू पहुंचे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी उनसे मिलने पहुंंची। बंद कमरे में हुई गुफ्तगू कंगना के चुनाव लड़ने की आशंका कर रही है।
तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद नड्डा ने प्रदेशवासियों से कहा कि अब हिमाचल की बारी है और लोक सभा चुनाव की तैयार है सब लोगों ने यहां पर चौका मारना है। इसके लिए पूरी ताकत के साथ चुनाव को जिताने के लिए निवेदन करता हूं।
मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि कुल्लू जिला और मंडी संसदीय क्षेत्र से भरपुर सहयोग मिलेगा। ऐसी आशा करता हूं इसके लिए सभी जुट जाएं। उन्होंने कहा कि तीन राज्य में जो विजय हुई वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई है।
कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक करके बहुमत किया हासिल
तीनों राज्यों के कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक करके बहुमत हासिल किया। तीनों राज्यों में कार्यकर्ताओं ने मेहनत की जिसका नतीजा हमें मिला है। अब हिमाचल की बारी है यहां पर लोक सभा चुनाव में अपनी ताकत दिखानी है और चारों सीटों पर काबिज होना है। इसके लिए दिन रात मेहनत करें। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार देर रात को कल्लू के शास्त्री नगर पहुंचे।यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा का सुंदरनगर में रोड शो, नेताओं-कार्यकर्ताओं को दिया खास संदेश; BJP कार्यालय का किया उद्घाटन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।