Move to Jagran APP

Manali News: रंग लाई BRO की मेहनत, डेढ़ हफ्ते बाद मनाली से जुड़ी लाहौल घाटी; अभी एक तरफा रहेगी वाहनों की आवाजाही

Manali News हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण सड़कों पर बर्फ जमा होने से काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। बीआरओ ने अब बर्फ हटाकर डेढ़ हफ्ते बाद मनाली से लाहौल घाटी को जोड़ दिया है। भारी हिमपात के बावजूद बीआरओ ने मनाली केलंग मार्ग को अधिकतर समय के लिए बहाल ही रखा है। बीआरओ की कड़ी मेहनत ने लाहौल घाटी के हजारों लोगों को राहत दी है।

By jaswant thakur Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 10 Mar 2024 06:27 PM (IST)
Hero Image
डेढ़ हफ्ते बाद मनाली से जुड़ी लाहौल घाटी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, मनाली। बीआरओ के जवानों की मेहनत रंग लाई है। बीआरओ ने डेढ़ सप्ताह बाद लाहौल घाटी को मनाली से जोड़ दिया है। हालांकि बर्फ जमकर ठोस हो गई है जिस कारण वाहनों की आवाजाही सोमवार को धूप लगने के बाद ही हो सकेगी लेकिन बीआरओ की कड़ी मेहनत ने लाहौल घाटी के हजारों लोगों को राहत दी है। आज बीआरओ ने देर रात तक कार्य कर यह सफलता पाई है। दूसरी ओर उदयपुर उप मण्डल भी जिला मुख्यालय केलंग से जुड़ गया है।

हिमपात के कारण डेढ़ हफ्ते तक बंद रही सड़क

उदयपुर से आई टीम व तांदी से चली टीम आज शंशा नाले में मिल गई हैं। भारी हिमपात के बावजूद बीआरओ ने मनाली केलंग मार्ग को अधिकतर समय के लिए बहाल ही रखा है। लेकिन 29 फरवरी से लेकर चार मार्च तक हुए भारी हिमपात के कारण यह सड़क डेढ़ सप्ताह तक बन्द रही है। इस बीच पांच जगह आए हिमस्खलन ने भी बीआरओ की दिक्कत को बढ़ाया है।

मनाली से केलंग की ओर भेजे जाएंगे फोर बाय फोर वाहन

बीआरओ ने हालांकि सड़क बहाल कर दी है लेकिन तांदी पुल से लेकर अटल टनल के दोनों छोर व धुंधी पुल तक सड़क एक तरफा वाहनों के लिए ही बहाल की है। सुबह के समय केलंग से मनाली जबकि शाम के समय मनाली से केलंग की ओर फोर बाय फोर वाहनों को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Manali Snowfall: हिमपात-हिमस्‍खलन के बाद अब बढ़ी BRO की मुश्‍किलें, मार्ग बहाली के लिए बहाना पड़ रहा पसीना

लाहौल स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने लोगों से आग्रह किया कि सफर करने में कोई जल्दबाजी न करें। सोमवार को हालात सामान्य रहे तो सुबह के समय केलंग से मनाली के लिए जबकि शाम को मनाली से केलंग के लिए वाहन भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल सड़क एक तरफा वाहनों के लिए ही बहाल हुई है इसलिए जरूरी काम होने पर ही सफर करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।