Move to Jagran APP

देश के सबसे ऊंचे रूट पर दौड़ी बस, दिल्ली से लेह तक सफर 36 घंटे में Kullu News

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा दिल्ली-केलंग-लेह रूट पर आरंभ हो गई है लकदक पहाड़ियों से गुजरने वाली इस बस सेवा का अलग ही रोमांच है।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Fri, 21 Jun 2019 10:43 AM (IST)
Hero Image
देश के सबसे ऊंचे रूट पर दौड़ी बस, दिल्ली से लेह तक सफर 36 घंटे में Kullu News
केलंग, जेएनएन। देश के सबसे ऊंचाई से गुजरने वाली दिल्ली-केलंग-लेह रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा वीरवार से आरंभ हो गई है। करीब नौ माह बंद रहने के बाद आज केलंग बस अड्डे से निगम की लेह बस सेवा को एसडीएम केलंग अमर नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं आज पहले दिन लेह की ओर जाने वाले सभी यात्रियों को एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से सम्मान स्वरूप खतग पहनाकर स्वागत किया गया।

1072 किलोमीटर लंबे इस रूट पर बस सेवा चार दर्रों, रोहतांग दर्रा 13050 फीट, बारालचा दर्रा 16020 फीट, लाचुंग ला 16620 फीट, जबकि तंगलंग ला 17480 फीट ऊंचे दर्रे से होकर गुजरती है। दिल्ली से लेह तक के सफर में 36 घंटे का समय लगता है और महज 1500 रुपये में बर्फ से लकदक पहाड़ियों से गुजरने वाली इस बस सेवा का अलग ही रोमांच है। पर्यटक व स्थानीय लोग इस बस सेवा का लंबे समय

से इंतजार कर रहे थे अब उन्हें सुविधा मिलेगी।

एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि एचआरटीसी की इस सीजन की पहली बस सेवा आज से लेह के लिए आरंभ हुई है। इससे यात्रियों व पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने

बताया कि करीब नौ माह बाद एचआरटीसी ने दिल्ली-लेह बस सेवा आरंभ की है। लगभग 1072 किलोमीटर के इस सफर में तीन बार चालक बदलते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।