ये कैसा स्कूल है... टीचर की मनमानी देखो, 12 बजे क्लास लेने आती थी; छात्रों को देख अधिकारियों के उड़ गए होश
कुल्लू और चंबा के स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। कुल्लू के चौपड़सा प्राथमिक पाठशाला में एक अध्यापिका को लगातार देरी से आने और बच्चों को ठीक से न पढ़ाने के कारण निलंबित कर दिया गया है। वहीं चंबा के भरमौर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठार में अध्यापक ही नहीं पहुंचा जिससे बच्चे स्कूल में अध्यापक का इंतजार करते रहे।
संवाद सहयोगी, कुल्लू। जिला कुल्लू के प्राथमिक पाठशाला चौपड़सा में एक अध्यापिका के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग ने अध्यापिका को निलंबित कर दिया है। अध्यापिका को खंड शिक्षा विभाग नग्गर के कार्यालय में लगाया गया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक प्रतिदिन अध्यापिका यही पर सेवाएं देगी।
अध्यापिका के स्कूल में देरी से पहुंचने की शिकायतें कई साल से आ रही थी। स्कूल में वर्तमान में 21 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। तीन साल से अध्यापिका की मनमानी चल रही है। जबकि स्कूल में मौजूद समय में दो ही शिक्षक तैनात हैं। यहां पर सीएचटी का पद रिक्त है। इसमें एक अध्यापिका स्कूल में देरी से पहुंचती है जिस कारण दूसरे अध्यापक को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
12 बजे के बाद स्कूल पहुंचती थी टीचर
एसएमसी के पदाधिकारियों व अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को दो बार औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया। इस दौरान दोनों बार अध्यापिका स्कूल में 12 बजे के बाद पहुंची। लगातार देरी से स्कूल पहुंचना और स्कूल में भी बच्चों को सही ढंग से पढ़ाया नहीं जाता है।अभिभावकों ने यहां पर अन्य अध्यापक को भेजने की मांग की है ताकि बच्चों को भविष्य संवर सके। इतना ही नहीं इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरेंद्र शर्मा ने स्वयं भी यहां औचक निरीक्षण किया तो भी अध्यापिका स्कूल में देरी से पहुंची। स्कूल पहुंचने पर सभी के बयान दर्ज किए गए और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
भरमौर में तो स्कूल के कमरों पर लटके रहे ताले
उधर, ऐसी ही खबर चंबा के भरमौर से भी है। दरअसल यहां राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठार में वीरवार को अध्यापक ही नहीं पहुंचा जिस कारण स्कूल के कमरों में ताले लटके रहे और बच्चे अध्यापक के आने का इंतजार करते रहे।इस संबंध में अध्यापक का इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है जिसमें आरोप लगाए जा रहे हैं कि अध्यापक नशे में धुत था। स्कूल में 10 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। भरमौर प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। भरमौर की पंचायत बडग्रां में वीरवार को बच्चे अध्यापक के आने का इंतजार करते रहे। इसकी ग्रामीणों को भनक लगी तो दिन में करीब 11 बजे ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।