CM सुक्खू ने आपदा प्रभावितों के लिए जारी की पहली किस्त, आम आदमी राहत वितरण योजना का कुल्लू से किया गया शुभारंभ
Kullu News मुख्यमंत्री सुक्खू ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए पहली किस्त जारी कर दी है। आम आदमी राहत वितरण योजना का कुल्लू से शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सीएम सुक्खू ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आपदा में भी लोगों को ठगने का काम करते रहे। केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को अब तक कोई विशेष राहत पैकेज नहीं मिला है।
By davinder thakurEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 22 Oct 2023 09:14 AM (IST)
दविंद्र ठाकुर, कुल्लू। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने प्राकृतिक आपदा के समय राजनीतिक रोटियां सेंकने के अलावा कुछ नहीं किया। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आपदा में भी लोगों को ठगने का काम करते रहे। केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को अब तक कोई विशेष राहत पैकेज नहीं मिला है।
सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर किस आर्थिक मदद के लिए केंद्र का धन्यवाद कर रहे हैं। जो राशि अभी तक मिली है वह स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड में हर वर्ष आती है। जिस दिन विशेष आर्थिक सहायता मिलेगी वह खुद केंद्र सरकार का धन्यवाद करने के लिए जाएंगे।
आम आदमी राहत वितरण योजना की शुरूआत शनिवार को हुई
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा से प्रभावित परिवारों के ‘पुनर्वास’ के लिए आम आदमी राहत वितरण योजना की शुरूआत शनिवार को कुल्लू जिला से की और प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज के लाभ प्रदान किए।यह भी पढ़ें: Kullu News: आपदा से उभरेंगे लोग; राहत राशि से करेंगे आर्थिक सुधार; कुल्लू दौरे पर पहुंचे CM सुक्खू
कुल्लू के रथ मैदान से मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर जिला कुल्लू में 324 प्रभावितों को पहली किस्त के रूप में 9.72 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की। यह मुआवजा राशि जिला में आपदा के दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों के मालिकों को उनके पुनर्वास के लिए प्रदान की गई।
राशि बांटने की योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत जुलाई माह में कुल्लू से उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की शुरूआत की थी और आज यहीं से राहत राशि बांटने की योजना का भी शुभारंभ किया गया। 75 हजार करोड़ का कर्ज और सरकारी कर्मचारियों की 10 हजार करोड़ की देनदारियां होने के बावजूद राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज जारी किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।