कुल्लू में प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की होगी भरपाई, पुल और सड़कों की होगी मरम्मत के लिए 15 करोड़ जारी
प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कुल्लू-मनाली को 15 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस राशि से सड़कों और पुलों की मरम्मत की जाएगी। कुल्लू डिविजन को 10 करोड़ और मनाली को 5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कुल्लू के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
प्राकृतिक आपदा के बाद जिला भर की सड़कों के हुए हैं खस्ताहाल कुल्लू डिविजन को मिले 10 करोड़, मनाली को पांच करोड़ मिले अब कुल्लू मनाली की खस्ताहाल सड़कें होगी चकाचक मंत्री ने कहा हम कुल्लू के विकास में कमी नहीं आने देंगे फोटो सहित
दविंद्र ठाकुर, कुल्लू। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से खस्ताहल सड़कों व पुलों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह राशि जिला चंबा और कुल्लू के लिए जारी हुई है।
इसमें से कुल्लू जिला को 15 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इस राशि के मिलने के बाद जिला भर की खस्ताहाल सड़कों व पुलों की मरम्मत होगी। इसमें लोक निर्माण विभाग कुल्लू डिविजन को 10 करोड़, मनाली को पांच करोड़ रुपये जारी हुए हैं।
प्राकृतिक आपदा के दौरान हुए नुकसान की होगी भरपाई
यह पैसा एसडीआरएफ के तहत दिया गया है। इस पैसे से अब कुल्लू मनाली में प्राकृतिक आपदा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई होगी। इसमें कुल्लू और मनाली में सड़कों के खस्ताहाल हुए हैं जबकि कई जगहों पर पुल का नामो निशान नहीं है।
यह भी पढ़ें- Himachal Paragliding: हिमाचल के बिलिंग में आपस में टकराए पैराग्लाइडर्स, दर्दनाक हादसे में एक विदेशी पायलट की मौत
वहीं, कुछ जगहों पर अस्थाई लकड़ी के पुल बनाए गए हैं। इससे अब सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा और पुलों को भी दुरूस्त किया जाएगा। ऐसे में विकास को और गति मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।