Move to Jagran APP

कुल्लू में प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की होगी भरपाई, पुल और सड़कों की होगी मरम्मत के लिए 15 करोड़ जारी

प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कुल्लू-मनाली को 15 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस राशि से सड़कों और पुलों की मरम्मत की जाएगी। कुल्लू डिविजन को 10 करोड़ और मनाली को 5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कुल्लू के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

By davinder thakur Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 30 Oct 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
कुल्लू में पुल और सड़कों की मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपये जारी। फाइल फोटो
प्राकृतिक आपदा के बाद जिला भर की सड़कों के हुए हैं खस्ताहाल कुल्लू डिविजन को मिले 10 करोड़, मनाली को पांच करोड़ मिले अब कुल्लू मनाली की खस्ताहाल सड़कें होगी चकाचक मंत्री ने कहा हम कुल्लू के विकास में कमी नहीं आने देंगे फोटो सहित

दविंद्र ठाकुर, कुल्लू। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से खस्ताहल सड़कों व पुलों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह राशि जिला चंबा और कुल्लू के लिए जारी हुई है।

इसमें से कुल्लू जिला को 15 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इस राशि के मिलने के बाद जिला भर की खस्ताहाल सड़कों व पुलों की मरम्मत होगी। इसमें लोक निर्माण विभाग कुल्लू डिविजन को 10 करोड़, मनाली को पांच करोड़ रुपये जारी हुए हैं।

प्राकृतिक आपदा के दौरान हुए नुकसान की होगी भरपाई

यह पैसा एसडीआरएफ के तहत दिया गया है। इस पैसे से अब कुल्लू मनाली में प्राकृतिक आपदा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई होगी। इसमें कुल्लू और मनाली में सड़कों के खस्ताहाल हुए हैं जबकि कई जगहों पर पुल का नामो निशान नहीं है।

यह भी पढ़ें- Himachal Paragliding: हिमाचल के बिलिंग में आपस में टकराए पैराग्लाइडर्स, दर्दनाक हादसे में एक विदेशी पायलट की मौत

वहीं, कुछ जगहों पर अस्थाई लकड़ी के पुल बनाए गए हैं। इससे अब सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा और पुलों को भी दुरूस्त किया जाएगा। ऐसे में विकास को और गति मिलेगी।

क्या बोले विक्रमादित्य सिंह?

उधर इस राशि को मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इंटरनेट मीडिया के फेसबुक पर लिखा है कि चुनावों में हार जीत चली रहती है अभी सफर लंबा है। हम कुल्लू के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।

केंद्र व प्रदेश कांग्रेस सरकार के सहयोग से हमारे विभाग लोक निर्माण विभाग ने जिला कुल्लू और चंबा के सड़कों व पुलों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।

आपदा के दौरान हुआ था 785 करोड़ का नुकसान

बॉक्स प्राकृतिक आपदा से हुआ नुकसान जिला कुल्लू में प्राकृतिक आपदा से 785 करोड़ 96 लाख रुपये के नुकसान हुआ था। इसमें पूरे जिला में 577 मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि 325 गौशाला, 428 व्यवसायिक प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचा था।

इन मकान मालिकों को राहत राशि प्रदान की गई थी। यह आपदा 31 जुलाई को आई, जिसमें बागीपुल में सबसे अधिक नुकसान हुआ, जहां पर नौ लोगों की मौत हो गई थी। अभियंता लोक निर्माण विभाग कुल्लू के अधीक्षण जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि बॉक्स कुल्लू मनाली में पुल व सड़कों की मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि जारी हुई है। इससे अब कुल्लू मनाली की सड़कें दुरूस्त होगी और पुल को दुरूस्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर हाईकोर्ट सख्त, मांगा रिक्त पदों का विवरण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।