Kullu Accident News: मनाली से दिल्ली आ रही बस पलटी, 40 यात्री थे सवार
Himachal Kullu Accident News यह हादसा उस समय पेश आया जब मनाली से दिल्ली के लिए एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की बस जा रही थी। अचानक 14 मील के पास बस सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराते हुए सड़क पर पलट गई।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Wed, 05 Apr 2023 06:01 AM (IST)
कुल्लू, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार दोपहर एक बस के पलट जाने से चालक और परिचालक सहित पांच लोग घायल हो गए। डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (DEOC) कुल्लू के अनुसार, बस दुर्घटना 15 माइल सब डिवीजन मनाली जिला कुल्लू के पास हुई। यह बस HRTC की थी, जिसका नंबर HP 69 5368 है।
डीईओसी ने कहा की चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में मनाली से दिल्ली जा रही बिलासपुर डिपो के पथ परिवहन निगम की बस 14 मील के पास अचानक पलट गई। इसमें कुल 40 यात्री सावार थे और इनमें से पांच लोग घायल हो गए हैं जिन्हें पतलीकूहल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया है। जबकि अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय पेश आया जब मनाली से दिल्ली के लिए एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की बस जा रही थी। अचानक 14 मील के पास बस सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराते हुए सड़क पर पलट गई।
हादसे में चालक प्रदीप, परिचालक राज कुमार, धीरज शर्मा कांगड़ा, भागी देवी, कारजू देवी कुल्लू निवासी घायल हो गए हैं। जिन्हें पतलीकूहल अस्पताल में पहुंचाया गया है और उपचार चल रहा है।हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी पतलीकूहल लखनपाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसा किस कारण हुआ है इसकी जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।