Move to Jagran APP

Himachal News: 45 ट्रेनी 212 वें एडवांस माउंटेनियरिंग प्रशिक्षण शिविर में ले रहे भाग, 26 सितंबर तक होगा आयोजित

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण प्रशिक्षु संस्थान मनाली में देश भर से 45 प्रशिक्षु संस्थान के 212 वें एडवांस माउंटेनियरिंग प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान संस्थान के अनुभवी प्रशिक्षक प्रशिक्षुओं को पर्वतरोहण के सभी गुर सीखा रहे हैं। बता दें कि चल रहे प्रशिक्षण शिविर के 40 प्रशिक्षुओं ने 17600 फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक को फतेह किया है।

By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 23 Sep 2023 02:38 PM (IST)
Hero Image
45 ट्रेनी 212 वें एडवांस मोउंटनेरिंग प्रशिक्षण शिविर में ले रहे भाग
मनाली, जागरण संवाददाता। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान (Atal Bihari Vajpayee Institute of Mountaineering) मनाली में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के 40 प्रशिक्षुओं ने 17600 फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक (Friendship Peak) को फतेह कर लिया। देश भर से 45वें प्रशिक्षु संस्थान (45th Trainee Institute) के 212 वें एडवांस माउंटेनियरिंग प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान संस्थान के अनुभवी प्रशिक्षक प्रशिक्षुओं को पर्वतरोहण के सभी गुर सीखा रहे हैं।

यह प्रशिक्षण शिविर 30 अगस्त से चल रहा है जो की 26 सितंबर को सम्पन्न होगा। हालांकि इस बार बरसात का असर संस्थान के प्रशिक्षण शिविरों में भी पड़ा है लेकिन संस्थान ने प्राकृतिक आपदा के बावजूद प्रशिक्षण शिविर करवाने का प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें:- मारपीट के बाद ग्रामीण पहुंचे डीसी के पास, दोषियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु होंगे सम्मानित

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के 40 प्रशिक्षुओं ने 17600 फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक को सफलता पूर्वक फतेह किया। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को समापन समारोह आयोजित होगी जिसमें प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा।

दो लाख से अधिक प्रशिक्षुओं हो चुके हैं प्रशिक्षित

उन्होंने बताया कि संस्थान दशकों से पर्वतारोहण, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, साहसिक शिविर, स्कीइंग, जल क्रीड़ा, आपदा प्रबंधन, माउंटेन बाइकिंग और पर्वतारोहण अभियान जैसी साहसिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है। अब तक संस्थान द्वारा देश और विदेश से दो लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को साहसिक खेलों के विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:- Himachal में सेटेलाइट से होगा कचरे का निपटारा, 70 से ज्यादा हॉटस्पॉट की हुई पहचान; जानिए क्या है पूरा प्लान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।