Move to Jagran APP

Manali News: दारचा व जिस्पा पर्यटकों के लिए बहाल, 16 हजार फीट ऊंचे शिंकुला के दीदार के लिए करना होगा इंतजार

लाहुल के दारचा व जिस्पा पर्यटनस्थल सैलानियों के लिए बहाल हो गए हैं। फोर बाय फोर वाहन मनाली-लेह मार्ग पर दारचा तक जा सकेंगे। हालांकि पुलिस ने पर्यटकों के लिए समयसीमा निर्धारित की है लेकिन दारचा की वादियों की चाह रखने वाले पर्यटक फोर बाय फोर वाहनों में आ-जा सकेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 17 Jan 2023 06:06 PM (IST)
Hero Image
दारचा व जिस्पा पर्यटकों के लिए बहाल
मनाली, जागरण संवाददाता : लाहुल के दारचा व जिस्पा पर्यटनस्थल (Darcha and Jispa Tourist Place) सैलानियों के लिए बहाल हो गए हैं। फोर बाय फोर वाहन मनाली-लेह मार्ग (Manali - Leh Route) पर दारचा तक जा सकेंगे। हालांकि पुलिस ने पर्यटकों के लिए समयसीमा निर्धारित की है, लेकिन दारचा की वादियों को निहारने की चाह रखने वाले पर्यटक फोर बाय फोर वाहनों में आ-जा सकेंगे। 16,580 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे के दीदार करने के लिए पर्यटकों को अभी इंतजार करना होगा।

भारी हिमपात से जंस्कार घाटी का लाहुल से संपर्क कटा

अटल टनल रोहतांग बनने के बाद लेह लद्दाख सहित कारगिल तक सर्दियों में ही आवाजाही सरल हुई है। शिंकुला दर्रे में जनवरी पहले सप्ताह में हुए भारी हिमपात से जंस्कार घाटी का लाहुल से संपर्क कटा है, लेकिन मौसम साफ रहा तो सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) जल्द ही इस मार्ग को बहाल कर देगा। मंगलवार को भी लाहुल घाटी में धूप खिली रही। मौसम साफ रहने से सभी मार्गों पर फोर बाय फोर वाहनों की आवाजाही सुचारू रही।

पांगी-किलाड़ राजमार्ग फोर बाय वाहनों के लिए खुला

पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग दारचा तक सभी प्रकार के स्थानीय वाहनों के लिए खुला है। पर्यटकों को भी दोपहिया वाहनों के अलावा सभी प्रकार के वाहनों में सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे के बीच लाहुल में आने के अनुमति है। दारचा-शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी-किलाड़ राजमार्ग फोर बाय वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क ग्रांफू से काजा बंद है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।

यह ही पढ़ें - Shimla News: राहुल की यात्रा में भीड़ दिखाकर अपना दावा मजबूत करेंगे नेता, रैली के लिए कांग्रेसियों में होड़

यह भी पढ़ें - Dharamshala News: एनपीए कम करने के लिए उठाए जाएंगे कदम, बैक में जल्द होंगी नई भर्तियां : कुलदीप पठानिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।