Marathon in Manali: आपदा के बाद मनाली में शुरू हुई मैराथन, देश-विदेश के 330 धावकों ने लिया हिस्सा
Marathon in Manali हिमालयन एक्ट्रीम स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित मैराथन की मनाली से शुरुआत हो चुकी है। इसमें देश विदेश के 330 धावकों ने हिस्सा लिया। आपदा के बाद सामान्य स्थिति का संदेश देने के लिए इस मैराथन (Marathon) का आयोजन किया गया। वहीं मनाली में सुबह 6 बजे हुई बारिश भी उनके इरादों को नहीं रोक पाई।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 01 Oct 2023 10:43 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मनाली: देश दुनिया को मनाली में हालात सामान्य होने का संदेश देने के लिए आज 330 धावक मनाली की वादियों में दौड़े। इसमें एक रशियन, दो इजराइली और 13 यूएसए के धावक शामिल हैं। रोहतांग के पहली बार आयोजित स्पेशल मैराथन के लिए आधी रात को सात धावक रवाना हुए जबकि सुबह सात बजे अन्य वर्गों की मैराथन शुरु हुई।
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ धावकों का हौसला बढ़ाने माल रोड मनाली पहुंचे। हरी झंडी दिखाकर उन्होंने मैराथन की शुरुआत की। सुबह 6 बजे मनाली में बारिश शुरु हो गई लेकिन धावकों के हौंसले को देखते हुए एक घण्टे बाद बारिश भी थम गई। प्रशासन के सहयोग से हिमालयन एक्ट्रीम स्पोर्ट्स एसोसिएशन की आयोजित इस मैराथन में मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक भुवनेश्वर से सभी आयोजकों और धावकों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें: Mandi News: भुभु जोत सुरंग को फोरलेन से जोड़ने के लिए CM सुक्खू ने गडकरी को लिखा पत्र, यातायात होगा सुगम
विधायक भुवनेश्वर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद मनाली में मैराथन के रूप में पहला बड़ा आयोजन है। मैराथन में विधायक ने विदेशी धावकों का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपदा से बिगड़े हालात अब सामान्य हो गए हैं। इसलिए पर्यटक अब मनाली आ सकते हैं। मनाली में पर्यटकों का स्वागत है।
माइनस तापमान में रोहतांग पहुंचे धावकरात 12 बजे जब सात धावक रोहतांग के लिए रवाना हुए तब मनाली में बारिश लगी हुई थी। मढ़ी से उपर उनका स्वागत बर्फ के फाहों से हुआ। बर्फ के फाहों के बीच 6 बजे धावकों का पहुंचना शुरु हुआ।
दोपहर बाद सम्मानित समारोह में नाटी का भी आयोजनआज दोपहर बाद मनाली के माल रोड में सम्मानित समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान कुलव्वी नाटी मुख्य आकर्षण होगी। विजेता धावकों को विधायक भुवनेश्वर गौड़ सम्मानित करेंगे। सप्ताहांत के चलते आठ हजार से अधिक पर्यटक मनाली पहुंचे हैं। पर्यटक भी इस समारोह में शामिल होंगे।ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गठबंधन पर बोला हमला, कहा- विपक्षी नेता बर्तनों की तरह खड़केंगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।