कुल्लू दशहरा उत्सव में अब पार्किंग की नहीं रहेगी समस्या, 5 हजार गाड़ियां होंगी पार्क; सफाई का भी विशेष ध्यान
International Dussehra Festival in Kullu कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में इस बार पार्किंग की समस्या से परेशान होना पड़ेगा। इस बार नगर परिषद की ओर से 5000 वाहनों के पार्क करने के लिए व्यवस्था की गई है। दशहरा उत्सव के लिए इस बार पंजाब से 200 सफाई कर्मचारी बुलाए गए हैं। इसके अतिरिक्त ठेके पर 100 कर्मचारी और 50 नगर परिषद के कर्मचारी भी साफ सफाई का जिम्मा संभालेंगे।
By davinder thakurEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 02:08 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कुल्लू। International Dussehra Festival in Kullu: कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में इस बार पार्किंग की समस्या से परेशान होना पड़ेगा। इस बार नगर परिषद की ओर से 5000 वाहनों के पार्क करने के लिए व्यवस्था की गई है। इसमें सरवरी के पास एक हजार वाहनों के पार्क करने के नई पार्किंग का निर्माण किया गया है।
इन जगह पार्क कर सकते हैं गाड़ियां
गांधी नगर में 200 वाहनों के पार्किंग, अखाड़ा बाजार में एक हजार वाहनों की पार्किग की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा अगर पार्किंग की कमी आती है तो पिरड़ी में हजारों वाहनों के पार्क करने की क्षमता है। वहां पर पार्क कर सकते हैं। वहां से कुल्लू के लिए हर 10 मिनट में बस सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा फोरलेन मार्ग किनारे भी वाहनों के पार्क करने के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा।
हर साल रहती थी उत्सव में पार्किंग की परेशानी
हर साल दशहरा उत्सव के दौरान वाहनों के पार्क करने की समस्या अधिक समस्या रहती है। ऐसे में इस बार पहले ही पार्किंग की समस्या के लिए नगर परिषद कुल्लू ने योजना तैयार की है। इसमें दूर दराज से आने वाले पर्यटकों सहित आम लोगों को पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।पंजाब से बुलाए गए 200 सफाई कर्मचारी
दशहरा उत्सव के लिए इस बार पंजाब से 200 सफाई कर्मचारी बुलाए गए हैं। इसके अतिरिक्त ठेके पर 100 कर्मचारी और 50 नगर परिषद के कर्मचारी भी साफ सफाई का जिम्मा संभालेंगे। इतना ही नहीं इस बार रात्रि को भी सफाई कर्मचारी ढालपुर मैदान के अलावा कलाकेंद्र में साफ-सफाई करेंगे। ऐसे में गंदगी फैलाने वालों पर इस बार नगर परिषद कुल्लू शिकंजा कसेगी। इसके लिए जुर्माने का प्रविधान किया गया है।यह भी पढ़ें- Himachal News: उद्योगों पर लगने वाली इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी को कम करने की तैयारी में सरकार, कैबिनेट ब्रांच को 11 एजेंडा प्राप्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।