बुलंद हौसले के साथ 4200 मीटर की ऊंचाई से बचा लाए जिंदगी, क्रैश लैंडिंग में घायल हो गए था सर्बिया का पैराग्लाइडर
समुद्र तल से 4200 मीटर की ऊंचाई पर फंसे सर्बियाई पैराग्लाइडर पायलट मिरोस्लाव प्रोडेनोविक को एडवेंचर टुअर ऑपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली की टीम ने रेस्क्यू किया। क्रैश लैंडिंग के कारण उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। चार घंटे की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद टीम ने रात आठ बजे विदेशी पायलट को तलाश लिया और उसे सुरक्षित सोलंगनाला पहुंचाया।
जसवंत ठाकुर, मनाली। समुद्रतल से 4200 मीटर की ऊंचाई पर फंसे सर्बिया के पैराग्लाइडर पायलट मिरोस्लाव प्रोडेनोविक को बचाना किसी चुनौती से कम नहीं था। एडवेंचर टुअर ऑपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली की टीम बुलंद हौसले के साथ बढ़ी और 4200 मीटर की ऊंचाई में फंसी जिंदगी को बचा लाई।
कांगड़ा जिले की बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट से एकल (सोलो) उड़ान भरने वाला सर्बिया का पैराग्लाइडर पायलट मिरोस्लाव प्रोडेनोविक शुक्रवार को रास्ता भटक कर मनाली के रोहतांग से सटे पतालसू जोत इलाके में पहुंच गया था। क्रैश लैंडिंग के कारण उसके पांव में फ्रैक्चर हो गया था।
बीड़ बिलिंग से पायलटों ने भरी थी उड़ान
बीड़ बिलिंग से शुक्रवार को चार पैराग्लाइडर पायलटों ने उड़ान भरी थी। तीन मनाली के सोलंगनाला में सुरक्षित उतर गए, जबकि सर्बिया के पैराग्लाइडर पायलट मिरोस्लाव प्रोडेनोविक रास्ता भटककर पतालसु जोत पहुंच गए। साथियों ने उसके घायल होने की सूचना सोलंगनाला के लोगों को दी। उन्होंने रेस्क्यू टीम से संपर्क किया।रेस्क्यू टीम ने पुलिस व प्रशासन को इसकी जानकारी दी। प्रशासन से सूचना मिलते ही एडवेंचर टुअर ऑपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली के सदस्य चार मजदूरों व अपने आधुनिक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए दोपहर बाद चार बजे रवाना हुए।
यह भी पढ़ें- Himachal News: कार की छत पर ताबड़तोड़ फोड़े पटाखे, बाजार में चलती रही गाड़ी; लोगों में दहशत, वायरल हो रहा वीडियो