Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फ की चादर से ढके पहाड़, अटल टनल-मनाली सहित रोहतांग में चार फीट बर्फबारी; वाहनों की आवाजाही बंद
Snowfall in Himachal हिमाचल प्रदेश में लंबे अरसे बाद मौसम खुशनुमा हुआ है। पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहुल घाटी में तीन दिन से हिमपात का क्रम लगातार जारी है। अटल टनल के साउथ पोर्टल में तीन फीट हिमपात हो चुका है। सोलंगनाला व कोठी में ढाई फीट पलचान में पौने दो फीट मझाच व कुलंग में डेढ़ फीट नेहरुकुण्ड में सवा फीट मनाली में आधा फीट हिमपात हो चुका है।
जागरण संवाददाता, मनाली। Snowfall in Himachal: हिमाचल प्रदेश में लंबे अरसे बाद मौसम खुशनुमा हुआ है। पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहुल घाटी में तीन दिन से हिमपात का क्रम लगातार जारी है। अटल टनल के साउथ पोर्टल में तीन फीट हिमपात हो चुका है।
रोहतांग दर्रे में चार फीट हुआ हिमपात
वहीं, सोलंगनाला व कोठी में ढाई फीट, पलचान में पौने दो फीट, मझाच व कुलंग में डेढ़ फीट, नेहरुकुण्ड में सवा फीट जबकि पर्यटन नगरी मनाली में आधा फीट हिमपात हो चुका है।
लाहुल घाटी में इस बार मनाली की अपेक्षा कम हिमपात हो रहा है। रोहतांग दर्रे में सबसे अधिक लगभग चार फीट हिमपात हो चुका है। इस बार बारालाचा व शिंकुला में भी हिमपात कम हो रहा है। इन दर्रों में डेढ़ से दो फीट हिमपात हुआ है।
केलंग में सात इंच हुई बर्फबारी
जिला मुख्यालय केलंग में अभी तक मात्र सात इंच हिमपात हुआ है जबकि कोकसर, टनल के नार्थ पोर्टल, सिस्सू, गोंदला, योचे, छिका, रारिक, दारचा, जिस्पा जैसे उंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ से दो फीट हिमपात हुआ है। लाहुल के निचले क्षेत्रों तिन्दी व पांगी की ओर दो फीट से अधिक हिमपात हो चुका है।
बर्फबारी से लाहुल घाटी में वाहनों की आवाजाही बंद
लाहुल घाटी में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बुधवार को दिन भर रुक रुक कर हिमपात होता रहा जबकि आज भी बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी है। एचआरटीसी की बसें कल से चलना बन्द हो गई है। लगातार हो रहे हिमपात के चलते लाहुल घाटी में अब फोर व्हील ड्राइव वाहन भी नहीं चल रहे हैं। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।