Snowfall in Himachal: रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी, अप्रैल महीने में पड़ रही जनवरी जैसी ठंड
Snowfall in Himachal हिमाचल प्रदेश में ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। रोहतांग सहित शिंकुला बारालाचा कुंजम दर्रे सहित ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात हुआ है। जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई है जिससे प्रदेश में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। अप्रैल महीने में भी बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं जंस्कार घाटी की ओर वाहनों की आवाजाही फिलहाल सुचारु है।
जागरण संवाददाता, मनाली। Snowfall in Himachal: मनाली व लाहौल में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। अप्रैल महीने भी जनवरी जैसी ठंड पड़ रही है। हिमाचल के तमाम पहाड़ी क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं।
रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा, कुंजम दर्रे सहित ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात हुआ है। जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।
मनाली में हुई हल्की बारिश
रविवार सुबह हल्की धूप निकली लेकिन 11 बजे के बाद घाटी में बादलों ने डेरा डाल दिया। पर्यटन नगरी मनाली में भी हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद रोहतांग सहित हामटा, इंद्रकीला, हनुमान टिब्बा, मकरवेद व शिकरवेद, चंद्रखणी, दशोहर व भृगु लेक सहित समस्त उंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे।जंस्कार घाटी की ओर वाहनों की आवाजाही सुचारु
लाहौल की ओर लेडी ओफ केलंग, दारचा की पहाड़ियों, चन्द्रताल, चन्द्रभागा पीक, छोटा व बड़ा शीघ्रि ग्लेशियर में हिमपात हुआ। अप्रैल महीने में भी बर्फबारी का दौर जारी है। हालांकि शिंकुला दर्रे में हिमपात हो रहा है लेकिन जंस्कार घाटी की ओर वाहनों की आवाजाही फिलहाल सुचारु है।
यह भी पढ़ें: Shimla Tourism: मैदानी इलाकों में गर्मी की मार, वीकेंड पर ठंड का मजा लेने शिमला पहुंचे पर्यटक; होटलों में बढ़ी बुकिंग