Move to Jagran APP

Snowfall in Himachal: मनाली में भारी हिमपात, शिंकुला पास पर बिछी बर्फ की सफेद चादर; जंस्कार मार्ग प्रभावित

Snowfall in Himachal हिमाचल में बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है। मनाली के शिंकुला पास में ताजा बर्फबारी से जंस्‍कर मार्ग प्रभावित हो गया। सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। बता दें इस साल गर्मियां शुरू होते ही टनल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बीआरओ योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर कर्नल विकास गुलिया ने बताया कि सभी दर्रों में भारी हिमपात हो रहा है।

By jaswant thakur Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 01 Mar 2024 03:15 PM (IST)
Hero Image
मनाली में भारी हिमपात, शिंकुला पास पर बिछी बर्फ की सफेद चादर
जागरण संवाददाता, मनाली। Snowfall in Himachal: 16580 फीट उंचे शिंकुला दर्रे में भारी हिमपात होने से केलंग शिंकुला जंस्कार मार्ग बहाली प्रभावित हो गई है। केलंग से लेकर शिंकुला के उस पार जंस्कार घाटी में भारी हिमपात हो रहा है। बीआरओ की योजक परियोजना ने 12 फरवरी को शिंकुला मार्ग बहाल कर रिकॉर्ड बनाया था।

फरवरी में हुआ भारी हिमपात

15 फरवरी को लेह से कारगिल व जंस्कार होते हुए पांच वाहन लोगों को लेकर मनाली भी पहुंचे थे लेकिन 16 फरवरी को फिर से हिमपात शुरू हो गया। लेह से आए वाहन तो सुरक्षित बापस लौट गए थे लेकिन सड़क तब से बंद चल रही है। इस बार दिसंबर जनवरी के बजाए फरवरी में भारी हिमपात हुआ है। गौर हो कि बीआरओ शिंकुला दर्रे में चार किमी लंबी टनल का निर्माण करने जा रहा है। जिसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें: Manali Tourism: वीकेंड पर मनाली में उमड़े पर्यटक, 65 फीसदी पहुंची होटलों की ऑक्यूपेंसी; पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार

इस साल गर्मियां शुरू होते ही टनल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बीआरओ योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर कर्नल विकास गुलिया ने बताया कि सभी दर्रों में भारी हिमपात हो रहा है।

भारी हिमपात होने से मार्ग बंद

बीआरओ की शिंकुला व जंस्कार सड़क बहाली प्रभावित हुई है लेकिन मौसम खुलते ही फिर से बहाली के कार्य को गति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बीआरओ ने 15 फरवरी को शिंकुला बहाल कर जंस्कार के लोगों को राहत दी थी लेकिन फिर से भारी हिमपात होने से मार्ग बंद हो गया जिसे जल्द ही बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें: Kullu: मनाली-केलंग मार्ग पर शुरू हुई फोर बाय फोर वाहनों की आवाजाही, आज पहुंच जाएंगे माल वाहक, मिलेगा रोजमर्रा का सामान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।