Himachal Tourism: पर्यटकों से गुलजार मनाली: बर्फ के दीदार के लिए हर रोज पहुंच रहे हजारो टूरिस्ट; होटलों में 50% ऑक्यूपेंसी
बरसात के कारण चौपट हुए पर्यटन कारोबार पर क्रिसमस व न्यू ईयर ने मरहम लगाया है। नव वर्ष के पहले छह दिन पर्यटन की दृष्टि से बेहतर रहे हैं। छह दिन के भीतर बाहरी राज्यों से सात हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं। हर रोज एक हजार से उपर पर्यटक वाहन मनाली आ रहे हैं। अभी भी होटलों में 50 प्रतिशत आक्यूपेंसी चल रही है।
जागरण संवाददाता, मनाली। Tourist in Himachal: बरसात के कारण चौपट हुए पर्यटन कारोबार पर क्रिसमस व न्यू ईयर ने मरहम लगाया है। नव वर्ष के पहले छह दिन पर्यटन की दृष्टि से बेहतर रहे हैं। छह दिन के भीतर बाहरी राज्यों से सात हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं।
एक हजार से ज्यादा पर्यटक आ रहे मनाली
हालांकि क्रिसमस के समय सोशल मीडिया में दर्शाए गए ट्रैफ़िक जाम के कारण न्यू ईयर फीका रहा है लेकिन एक जनवरी से छह जनवरी तक हर रोज एक हजार से उपर पर्यटक वाहन मनाली आ रहे हैं। इसके अलावा शिमला, धर्मशाला व डलहौजी सहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों से भी छह दिन के भीतर तीन हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं।
मनाली के होटलों में 50% ऑक्यूपेंसी
मनाली में हर साल होटलों की आमद भी बढ़ रही है जिस कारण बाहरी राज्यों से आने वाले एक डेढ़ हजार पर्यटक वाहनों का पता ही नहीं चलता है। पर्यटन कारोबारी रवि, दीपक, प्रीतम व रोशन ने बताया कि न्यू ईयर के बाद पर्यटन कारोबार कम हुआ है लेकिन अभी भी होटलों में 50 प्रतिशत आक्यूपेंसी चल रही है।बर्फबारी होने से और बढ़ेगा पर्यटन
कारोबारी ने बताया कि वह अपने होटलों में पर्यटकों को 40 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन कारोबार के रफ्तार न पकड़ने का मुख्य कारण हिमपात न होना है। हिमपात होते ही पर्यटन क़ारोबार चरम पर होगा। कोकसर के पर्यटन कारोबारी रतन व विवेक ने बताया कि सपताहांत के चलते शनिवार को पर्यटकों की भीड़ उमड़ी।बर्फ के दीदार के लिए कोकसर जा रहे पर्यटक
उन्होंने बताया कि लगभग दो हजार पर्यटक वाहन अटल टनल पार कर लाहुल घाटी में पहुंचे। एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने बताया कि विंटर कार्निवाल में पर्यटकों की आमद अच्छी रही है। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल पर्यटकों के लिए बहाल है। पर्यटक बर्फ के दीदार को अटल टनल के पार कोकसर जा रहे हैं।,
यह भी पढ़ें- Himachal Tourism: इस साल 12 लाख से भी ज्यादा वाहनों से घाटी में पहुंचे 24 लाख पर्यटक, सिस्सू में खोला जाएगा नया थाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।