पर्यटकों के आगमन से मनाली में दूर होने लगी वीरानगी, पटरी पर लौट रहा पर्यटन; पश्चिम बंगाल से अधिक आ रहे पर्यटक
Tourism in Himachal Pradesh पर्यटकों के आगमन से मनाली में रौनक बढ़ने लगी है। पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की आवाजाही शुरु होने से मायूसी दूर होने लगी है। साथ ही दो महीने से बन्द पड़े होटल भी अब खुलने लगे हैं। पर्यटक अब शिमला किन्नौर से बाया काजा मनाली पहुंचने लगे हैं। इनमें पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की आमद अधिक है।
By jaswant thakurEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 06 Sep 2023 04:16 PM (IST)
मनाली, जागरण संवाददाता। Tourism in Himachal Pradesh: पर्यटकों के आगमन से मनाली (Tourist in Manali) में रौनक बढ़ने लगी है। भारी बरसात (Heavy rain in Himachal) व बाढ़ के कारण नौ जुलाई के बाद पर्यटन नगरी मनाली में मायूसी छाई हुई है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों (Tourist) की आवाजाही शुरु होने से मायूसी दूर होने लगी है। साथ ही दो महीने से बन्द पड़े होटल भी अब खुलने लगे हैं।
पश्चिम बंगाल से अधिक आ रहे पर्यटक
पर्यटक अब शिमला किन्नौर से बाया काजा मनाली पहुंचने लगे हैं। इनमें पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पर्यटकों की आमद अधिक है। पश्चिम बंगाल के पर्यटक से ही दशहरा दीवाली सीजन (dussehra diwali season) का आगाज होता है। पर्यटन कारोबारियों की माने तो दशहरा व दीवाली सीजन में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की आमद अधिक रहती है।
दो-तीन दिनों से मनाली पहुंच रहे पर्यटक
बरसात की मायूसी को बंगाल के पर्यटक ही दूर करते हैं। पर्यटन कारोबारी बलविंदर ठाकुर, प्रीतम, टीकम, रोशन, दलीप व अमर ने बताया कि पिछले दो तीन दिन से मनाली में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों ने दस्तक दे दी है। उन्होंने बताया कि यह पर्यटक शिमला से बाया किन्नौर व काजा होकर मनाली पहुंचने लगे हैं।जल्द पटरी पर लौट आएगा पर्यटन
कोरोबारी ने बताया कि पहाड़ों पर अब हिमपात शुरु होने से सर्दियों का भी आगाज हो गया है। उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को हुई भारी बरसात से पर्यटन को भारी नुकसान पहुंचा है। सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं जो अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। उन्होने कहा कि जुलाई से छाई मायूसी अब धीरे धीरे दूर होने लगी है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पर्यटकों ने मनाली में दस्तक दे दी है। उन्होंने कहा कि सड़कें जल्द सुधरी तो दशहरा पर्व तक पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट आएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।