Snowfall In Manali: हिमपात से बंद हुई अटल टनल, वाहनों की आवाजाही हुई प्रभावित; पर्यटकों और ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबतें
अटल टनल के दोनों छोर में हिमपात होने से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। यहां दोनों छोर में आधा फीट से अधिक हिमपात हुआ है। वहीं जिला मुख्यालय केलंग में दो सप्ताह बाद डेली नीड का सामान पहुंचा। लगातार हिमपात होने के कारण मायड़ घाटी सहित दूर दराज के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जागरण संवाददाता, मनाली। अटल टनल के दोनों छोर में आधा फीट से अधिक हिमपात हुआ है। हिमपात होने से अटल टनल वाहनों के लिए बंद हो गई है। देर शाम मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला, अंजनी महादेव, फातरु, कोठी व गुलाबा में भी बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरु हो गया है। मनाली केलंग मार्ग बहाल होने से फोर बाय फोर वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई थी। दो सप्ताह बाद जिला मुख्यालय केलंग में आज रोजमर्रा का सामान भी पहुंचा लेकिन घाटी में एक बार फिर हिमपात का क्रम शुरू होने से घाटी के लोगों की दिक्कत बढ़ गई है।
रोजमर्रा का सामान पहुंचने से राहत
कोकसर से गोंदला तक बर्फ के फाहों के साथ बर्फीला तूफान भी चल रहा है, जिससे ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ गई है। कोकसर व अटल टनल के दोनों छोर में आधा फीट हिमपात हो चुका है। बुधवार को दो दर्जन से अधिक वाहन केलंग की ओर से अटल टनल होते हुए मनाली पहुंचे जबकि दोपहर बाद मनाली से भी डेढ़ दर्जन वाहन केलंग रवाना हुए।फोर बाय फोर वाहनों की आवाजाही सुचारु रही लेकिन हिमापत का क्रम जारी रहने से फिर से आवाजाही प्रभावित हो गई है। अभी घाटी की मुख्य सड़कें ही बहाल हुई है जबकि मायड़ घाटी जैसे दुर्गम क्षेत्र एक महीने से बर्फ की कैद में हैं।
ये भी पढ़ें: Shimla Fire News: हाटकोटी कैंची के पास धूं-धूं कर जली कार, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान
मायड़ घाटी सहित दूर दराज के ग्रामीण एक महीने से बर्फ में फंसे
मायड़ घाटी के एक दर्जन गांव सहित दारचा, योचे, छीका रारिक व कोकसर सहित अनेकों गांव की सड़कें अभी बहाल नहीं हुई है। लाहुल के अलावा स्पीति में भी पानी व बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोग परेशान हैं। मायड़ घाटी के करपट गांव के ग्रामीण सचिन ने बताया कि हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क बहाली कर रहा है लेकिन ऐसी ही गति रही तो घाटी के अंतिम गांव खंजर तक पहुंचने में एक महीना लग सकता है। उन्होंने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया कि अतिरिक्त डोजर की व्यवस्था की जाए जिससे सड़क जल्द बहाल हो सके।
उन्होंने बताया कि घाटी के एक दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। यह मरीज सड़क बहाल होते ही कुल्लू का रुख करेंगे। उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि सड़कों की बहाली जारी है। लेकिन घाटी में एक बार फिर से हिमपात का क्रम शुरु हो गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आपात स्थिति में ही फोर बाय फोर वाहनों में सफर करें।ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Crisis: 'पापियों के पाप धोते-धोते मैली हो गई गंगा...' बागियों पर जमकर बरसे सीएम सुक्खू, सुनाई खरी-खोटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।