JP Nadda की बुआ का कुल्लू में निधन, हिमाचल आने पर यहीं रुकते थे नड्डा; हाल ही में मिला था सबसे बुजुर्ग वोटर का सम्मान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP JP Nadda Aunt Passed Away) की बुआ 105 वर्षीय गंगा देवी का कुल्लू के शास्त्री नगर में निधन हो गया है। गंगा देवी ने सोमवार सुबह करीब सात बजे आखिरी सांस ली। नड्डा जब भी हिमाचल के दौरे पर आते थे तो अपनी बुआ से मिलने कुल्लू के शास्त्री नगर जरूर जाते थे। इस दौरान कई नेता मौजूद रहे।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 13 Nov 2023 04:46 PM (IST)
संवाद सूत्र, कुल्लू। (BJP JP Nadda Aunt Passed Away) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बुआ 105 वर्षीय गंगा देवी का कुल्लू के शास्त्री नगर में निधन हो गया है। गंगा देवी ने सोमवार सुबह करीब सात बजे अंतिम सांस ली।
जेपी नड्डा को अपनी बुआ से बेहद लगाव था, जेपी नड्डा ने अपना बचपन बुआ के घर कुल्लू के शास्त्री नगर में ही बिताया है। कुल्लू की रहने वाली 105 वर्षीय गंगा देवी ने अपने निवास स्थान शास्त्री नगर में आखिरी सांस ली।
हम सबके लिए प्रेरणा के स्त्रोत-जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब पौने दो बजे अपनी पत्नी व परिवार के साथ कुल्लू पहुंचे। यहां पर पूरे रीति रिवाज के मुताबिक गायत्री पाठ किया और उसके बाद शव को कुल्लू से बिलासपुर ले गए। गंगा देवी का अंतिम संस्कार पैतृक गांव बिलासपुर के औहर स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। जगत प्रकाश नड्डा ने दुखी मन से कहा कि वह हम सबके लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहे।WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Hamirpur Fire Incident: हमीरपुर में आग की भेंट चढ़ी बस, दिवाली के दिन अग्निकांड की तीन घटनाएं; लाखों रुपए का नुकसान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।