Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Cloudburst: हिमाचल की लाहुल घाटी में बादल फटने से तबाही, बाढ़ में बहे तीन पुल; VIDEO

    Himachal Pradesh Cloudburst हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले की मयाड़ घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ में तीन पुल बह गए जिससे छह गांवों में दहशत फैल गई। किसानों की फसलों और खेतों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:48 PM (IST)
    Hero Image
    लाहुल की मयाड घाटी में बादल फटने से आई बाढ़ व घर में घुसा मलबा।

    जागरण संवाददाता, मनाली। Cloudburst In Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश नहीं थम रही है। लाहुल स्पीति जिला की मयाड़ घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से आई बाढ़ में तीन पुल बह गए। नालों में आई बाढ़ से छह गांवों के लोग दहशत में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने घरों से भागकर जान बचाई। नाले के साथ वाले कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के कारण क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी भी प्रभावित हुई है। इस कारण संपर्क नहीं हो पा रहा है।

    किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, जबकि फसलें व खेत भी बह गए हैं। प्रशासन राहत कार्य में जुट गया है। गत शाम लगभग सात बजे गुधर नाला, करपट नाला, चांगुट नाला, उदगोस नाला और तिंगरेट नाला में बादल फटा है। इस कारण करपट नाला, चांगुट नाला व उडगोस नाला में बने पुल बह गए।

    मयाड़ नाले पर बना पुल बाढ़ में डूब गया

    इसके अलावा मयाड़ घाटी में मयाड़ नाले पर बना बड़ा पुल भी पानी में डूब गया। बादल फटने से हुई तबाही के कारण आधा दर्जन गांव के लोग रात को सो नहीं पाए हैं। प्रशासन ने सुबह क्षेत्र में राहत कार्य शुरू कर दिया है व नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 

    लाहुल घाटी के मयाड़ में बादल फटने से आई बाढ़ से घरों के पास पहुंचे बड़े-बड़े पत्थर व कीचड़। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा में चलती बस की छत चीरकर अंदर गिरी चट्टान, 30 यात्री थे सवार, तीन को आई चोटें, VIDEO

    राशन लेकर करपट गांव पहुंची प्रशासन की टीम

    उपमंडल कार्यालय उदयपुर की टीम सहित लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। राजस्व विभाग और उपमंडल कार्यालय की एक टीम ग्रामीणों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए करपट गांव पहुंची है। सड़कों और पुलों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: शिमला में आफत की बारिश, छह लोग मलबे की चपेट में आए; पेड़ गिरने से चकनाचूर हुई गाड़ियां, VIDEO

    बादल फटने से भारी नुकसान : उपायुक्त

    उपायुक्त लाहुल स्पीति किरण भडाना ने बताया कि मयाड़ घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि राहत कार्य जारी है और जिला प्रशासन सतर्क है। हालात पर नजर रखी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: घुमारवीं में पेड़ काटते स्लीपर समेत नीचे गिरा व्यक्ति, खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के बैरियर पर लागू होगा फास्टैग सिस्टम, सामान भी होगा स्कैन, ...ऐप से शराब की जांच; तस्करों की संपत्ति होगी जब्त