हिमाचल सरकार ने नए शिक्षकों के पद भरने की कवायद की शुरू, दूरदराज के क्षेत्रों में होगी तैनाती: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग में जल्द छह हजार पद भरेगी। इसके लिए कवायद जारी है और शिक्षकों की तैनाती दूरदराज के क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर वीरवार को निरमंड खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल में विभिन्न स्कूलों के जिला स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
चयन आयोग के माध्यम से होगी भरती
कला मंच के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा
उन्होंने निरमंड कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात भी कही।उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि विपदा की घड़ी में सरकार आम लोगों के साथ खड़ी रही। सरकार ने आपदा से निपटने के लिए राहत राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है। मंत्री ने बागीपुल स्कूल के कला मंच के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की।पर्यटन को बढ़ावा देने की कही बात
इस मौके पर जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बुद्धि सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी परसराम, शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू शांति लाल, एसडीएम निरमंड मनमोहन, कृषि एवं बागवानी विकास बैंक के निदेशक देवेंद्र नेगी, डीएसपी चंद्रशेखर कायथ, बीडीसी आनी की अध्यक्षा विजय कंवर सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।