Himachal Cloudburst: मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से तबाही, बाढ़ में बह गए दो पुल और कई वाहन; भयानक वीडियो आया सामने
Himachal Pradesh Cloudburst कुल्लू जिले में भारी बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाई है। मणिकर्ण घाटी के रशोल में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ जिसमें दो पुल बह गए और वाहन चपेट में आए। भूंतर बाजार में मलबा भरने से दुकानों को नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री सुक्खू ने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
संवाद सहयोगी, कुल्लू। Himachal Pradesh Cloudburst, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बारिश ने एक बार फिर से तबाही मचाई है। शनिवार रात को जिला कुल्लू में हुई भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण जिला कुल्लू के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें भी बाधित हुई हैं। तबाही का आलम यह है कि जिला के मणिकर्ण घाटी के रशोल के समीप बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ में दो पुल बह गए हैं व वाहन भी चपेट में आए हैं। इसके अलावा खड्ड किनारे स्थित घराट भी बह गए।
उधर, मौहल खड्ड में बाढ़ आने से वाहन इसकी चपेट में आए हैं। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि सभी सुरक्षित स्थानों पर रहें और नदी-नालों की ओर बिल्कुल भी न जाएं। बादल फटने के कारण मंडी-कुल्लू सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित है।
भुंतर बाजार में भरा मलबा, दुकानों को नुकसान
इसके अलावा भुंतर में भी खोखन नाले में बाढ़ आने की वजह से दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते भुंतर बाजार भी मलबा और पानी भर गया है। पिरड़ी में भी नाले का मलबा का सड़क पर आ गया है, जिसके चलते काफी देर तक आवाजाही बाधित रही।
कुल्लू : मणिकर्ण में बादल फटने के बाद के हालात... pic.twitter.com/sdxOzJNo1Z
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 17, 2025
लारजी-सैंज सड़क पर भारी भूस्खलन
इसके अलावा जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में भी लारजी सैंज सड़क मार्ग पर भूस्खलन हुआ है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी लगी हुई है। औट से लेकर बंजार सड़क मार्ग पर भी जगह-जगह भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है। औट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग 305 वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। मशनुनाला में 100 मीटर सड़क धंस गई है।
मणिकर्ण क्षेत्र में बादल फटने से आई भयानक बाढ़... pic.twitter.com/v7b7blxO8Y
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 17, 2025
सीएम सुक्खू ने राहत कार्यों में तेजी के निर्देश
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, "बीती रात मंडी, कुल्लू में भारी वर्षा और बादल फटने तथा किन्नौर में भूस्खलन के कारण कई क्षेत्रों में व्यापक नुकसान की सूचना मिली है। प्रदेश सरकार हालात पर पूरी तरह नज़र बनाए हुए है। प्रशासनिक टीमों को राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता से जुटने के निर्देश दिए गए हैं। आवागमन को शीघ्र बहाल करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।