Himachal Election 2022: लोगों से मतदान की अपील के लिए 6 किलोमीटर पैदल चले DC और SP, देखिए तस्वीरें
Himachal Pradesh Election 2022 मतदान मौलिक अधिकार है। भारत के हर नागरिक को चुनाव में अपनी भागीदारी मतदान के माध्यम से सुनिश्चित करनी चाहिए। विकास के लिए व समस्याओं के हल के लिए वोट की ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Wed, 02 Nov 2022 12:39 PM (IST)
कुल्लू, संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh Election 2022, मतदान मौलिक अधिकार है। भारत के हर नागरिक को चुनाव में अपनी भागीदारी मतदान के माध्यम से सुनिश्चित करनी चाहिए। विकास के लिए व समस्याओं के हल के लिए वोट की ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग व पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा मंगलवार को कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम क्षेत्र रशोल के लोगों से बातचीत कर रहे थे।
कुल्लू के रशोल गांव की ओर जाते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त व एसपी सहित अन्य।
मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान
जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया है। इसी के तहत उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक प्रशासन की टीम के साथ कसोल से करीब छह किलोमीटर पैदल चलकर रशोल गांव पहुंचे थे।
रशोल गांव के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जाते बच्चे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।