हिमाचल में चलती गाड़ी पर भूस्खलन, घायलों के बाहर निकलते ही पहाड़ी से आ गिरी भारी भरकम चट्टान, खौफनाक था मंजर
Himachal Pradesh Landslide कुल्लू के लुहरी-नित्थर मार्ग पर कानी नाला के पास एक चलती पिकअप जीप पर पहाड़ से चट्टानें गिरने से दो लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों को रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत स्थिर है। दोनों युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए जीप से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई क्योंकि जीप पर एक बड़ी चट्टान गिर गई थी।
संवाद सहयोगी, आनी(कुल्लू)। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश में आफत की बरसात जारी है। जिला कुल्लू में शिमला से सटे लुहरी के समीप लुहरी-नित्थर मार्ग पर कानी नाला में एक चलती पिकअप जीप पर पहाड़ से भारी भरकम चट्टानें आ गिरीं। हादसे में जीप में सवार दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रामपुर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- खतरा! शिमला के सुन्नी में खतरे के निशान से ऊपर सतलुज नदी, ITI में पानी घुसा प्रशिक्षु घर भेजे, पुल पर आवाजाही रोकी
पुलिस के अनुसार पिकअप जीप नंबर एचपी 95ए- 5777 में चालक विक्रांत पुत्र बिशम दास गांव दोराहा, उपमंडल नित्थर और राजेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी कुटबा उपमंडल आनी सवार थे। जैसे ही पिकअप लुहरी के समीप कानी नाला पहुंची तो पहाड़ी से अचानक पिकअप के ऊपर पत्थर गिरने शुरू हो गए। दोनों को सुरक्षित निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया व दोनों चोटिल हो गए।
यह भी पढ़ें- VIDEO: पुल से गुजर रही थी ट्रेन और चक्की दरिया की बाढ़ में बह गई अप्रोच, 90 रेलगाड़ियों की आवाजाही पर संकट
चोटिल हालत में तुरंत जीप से बाहर आ गए थे दोनों
दोनों युवक सूझबूझ का परिचय देते हुए चाेटिल अवस्था में पिकअप जीप से बाहर निकले, तभी पिकअप पर पहाड़ी से बड़ी चट्टान आ गिरी, यदि निकलने में जरा सी देर हो जाती तो दोनों का बच पाना मुश्किल हो सकता था। हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें- 769 मकान तबाह, 1247 करोड़ का नुकसान.... हिमाचल में नहीं थम नहीं रहा बारिश का कहर, 435 सड़कों सहित तीन NH भी बंद
पुलिस व स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाए घायल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और लुहरी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रदेश में पहाड़ी से सटे मार्गों पर भूस्खलन हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।