Move to Jagran APP

Himachal Pradesh News: कुल्लू के जरी विस्फोट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दो साल पहले टैक्सी में किया था जबरदस्त धमाका

Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के जरी में हुए विस्फोट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जरी में आइईडी ब्लास्ट इन्हीं दो आतंकियों ने किया था। ये आरोपी पंजाब से गिरफ्तार किए गए थे। अब दोनों को कुल्लू लाया जाएगा जहां पर विस्फोट किया था। क्या सिर्फ दहशत फैलाने के लिए विस्फोट किया था या इसमें कुछ और भी कारण रहे हैं

By davinder thakur Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 20 Mar 2024 07:03 PM (IST)
Hero Image
Himachal Pradesh News: कुल्लू के जरी विस्फोट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, कुल्लू। कुल्लू के जरी में हुए विस्फोट मामले में आरोपित दो लोगों को पंजाब में गिरफ्तार किया है। मामले में जरी में आइईडी ब्लास्ट इन्हीं दो आतंकियों ने किया था। इसका खुलासा पुलिस में किया है। पंजाब पुलिस के फाजिल्का पुलिस ने रवितेज निवासी गरीबदास एसएएस नगर मोहाली, बलविंदर सिंह निवासी थाना ब्लाक माजरी एसएएस नगर को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था।

टैक्सी में लगाया था बम

अब दोनों को कुल्लू लाया जाएगा जहां पर विस्फोट किया था। क्या सिर्फ दहशत फैलाने के लिए विस्फोट किया था या इसमें कुछ और भी कारण रहे हैं इसकी भी जांच की जाएगी। इस मामले की हर पहलु पर जांच की जाएगी। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में 28 जनवरी, 2022 को देर रात को एक टैक्सी एचपी 01के 2185 में जोरदार धमाका हुआ।

धमाके के बाद गाड़ी के चीथड़े उड़ गए। इस धमाके की आवाज बम विस्फोट की तरह काफी जोरदार आई। इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। यह गाड़ी करीब दो महीने से रोड किनारे खड़ी थी। इसके मालिक का घर रोड से ऊपर मतेऊडा गांव में है।

घटनास्थल की बारीकी से जांच जारी

इसके बाद इस मामले में दिल्ली से एनआइए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी), एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मी) और आइबी (गुप्तचर विभाग) की टीम जरी पहुंची। केंद्रीय एजेंसियों के सदस्यों ने जरी पहुंचकर गाड़ी और घटनास्थल की बारीकी से जांच की थी। विस्फोटक कार के पिछले टायर के साथ लगा था।

धमाके से कार के पुर्जे भी काफी दूर तक गिरे। अब मामला एक बार फिर से मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर अब कुल्लू पुलिस पर सवालियां निशान खड़े हो गए हैं। कुल्लू जिला के मनाली, मणिकर्ण सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। ऐसे में यहां पर इस प्रकार की घटना से लोगों में डर बना हुआ है।

मणिकर्ण घाटी के जरी में हुए विस्फोट मामले में आरोपितों को कुल्लू लाया जाएगा। इसमें औपचारिकताएं होती है उसके बाद ही कुल्लू लाया जाएगा।

- संजीव चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।