Himachal Tourism News: आपदा के बाद पर्यटन के कारोबार ने पकड़ी रफ्तार, सप्ताह भर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने का अनुमान
कुल्लू सहित (Himachal News) लाहौल स्पीति में पर्यटन अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन जोर पकड़ता जा रहा है। अटल टनल बन जाने के बाद से पर्यटकों का रुझान और अधिक बढ़ा है। जुलाई में आई प्राकृतिक आपदा से जो कारोबार लुढ़क गया था अब वह रफ्तार पकड़ने लगा है। कुल्लू में होटलों की संख्या 1012 से बढ़कर 1426 हो गई। सप्ताह भर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।
कुल्लू मनाली व लाहुल में होटलों की संख्या लगातार इजाफा
सप्ताह भर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने का अनुमान
जुलाई में आई प्राकृतिक आपदा से पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है लेकिन अब पर्यटन धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगा है। सप्ताहांत में ही पर्यटकों की आमद बढ़ रही है। सड़कों की हालत बेहतर होती है तो कुल्लू मनाली में सप्ताह भर पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।
मुकेश ठाकुर, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन मनाली।
पर्यटन की दृष्टि से मनाली नम्बर एक जबकि शिमला दूसरे स्थान पर
कुल्लू मनाली व लाहुल स्पीति में पंजीकृत इकाइयों में लगभग 80 हजार पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है। हालांकि सूत्रों की माने तो बहुत से होटल व होम स्टे सरकार की जटिल औपचारिकताओं के कारण पंजीकृत होना शेष हैं लेकिन अनुमान है कि कुल्लू मनाली व लाहुल स्पीति में लगभग एक लाख पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है। पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश में कुल्लू मनाली नम्बर एक पर है जबकि शिमला दूसरे स्थान पर है।पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों को आधारभूत सुविधाएं प्राथमिकता में मुहैया करवाई जा रही है। कोरोना के बाद प्राकृतिक आपदा में पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है बावजूद इसके प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।
भुवनेश्वर गौड़, विधायक मनाली।