गर्मी में ठंड का एहसास... पर्यटकों से गुलजार हुआ मनाली, हर दिन पहुंच रहे हजारों टूरिस्ट; बर्फ देख खिले चेहरे
Himachal Tourism गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं। रोहतांग दर्रे में तीन फीट बर्फ की मोटी परत सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। होटलों में ऑक्यूपेंसी 100 प्रतिशत होने से पर्यटन कारोबार चरम पर है। स्तरीय होटलों में बुकिंग करने पर ही कमरे मिल रहे हैं। पर्यटकों को मनाली पहुंचाने में लग्जरी बसों का योगदान सराहनीय है।
जागरण संवाददाता, मनाली। Himachal Tourism: कुल्लू मनाली आ रहे हजारों पर्यटक बर्फ के दीवाने हो रहे हैं। समर सीजन चरम पर होने से कुल्लू मनाली सहित लाहुल स्पीती में पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ गई है। रोहतांग दर्रे में तीन फीट बर्फ की मोटी परत सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन गई है।
रोहतांग दर्रे में बर्फ के दीदार
गुरुवार को भी रोहतांग दर्रे में बर्फ के दीदार को पर्यटकों का मेला लग गया। सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक रोहतांग दर्रा पर्यटकों से चहक उठा। राहनीनाला से लेकर रोहतांग तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। जो पर्यटक सुबह सवेरे चार से आठ बजे के बीच मनाली से निकले थे वो आराम से दर्रे में पहुंच गए लेकिन आठ बजे के बाद जाने वाले अधिकतर पर्यटकों को ट्रैफिक जाम का सामना किया।
हालांकि वो दोपहर बाद दर्रे में पहुंच गए। गुरुवार को मौसम साफ रहा इस कारण पर्यटकों के आसमान से बर्फ गिरने के अरमान पूरे नहीं हुए। पर्यटकों ने खिली धूप के बीच दिनभर बर्फ की खेलों का आनंद उठाया। पर्यटकों की आमद बढ़ने से स्थानीय पर्यटन कारोबारियों न चेहरे भी खिल उठे हैं।
होटलों में 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी
होटलों में ऑक्यूपेंसी 100 प्रतिशत होने से पर्यटन कारोबार चरम पर है। स्तरीय होटलों में बुकिंग करने पर ही कमरे मिल रहे हैं। समर सीजन चरम पर होने के चलते मनाली के आसपास मनाली गांव, लोहट, ढूंगरी, सिमसा, गधेरनी, कन्याल, प्रीणी, शुरु, अलेउ, वशिष्ठ, बरुआ, शनाग व सोलंग नाला के होटलों में रौनक छाई हुई है। होटल कारोबारी विम्पी, रोशन, इंद्र, रवि व बलविंदर ने कहा कि इन दिनों होटलों में आक्यूपेंसी 100 प्रतिशत चल रही है।यह भी पढ़ें: Shimla Summer Festival में हिमाचली, पंजाबी व बॉलीवुड कलाकार मचाएंगे धमाल, तैयारियों में जुटा प्रशासन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पर्यटकों को मनाली पहुंचा रही लग्जरी बसें
पर्यटकों को मनाली पहुंचाने में लग्जरी बसों का योगदान सराहनीय है। हालांकि सड़कें बेहतर हो जाने से अधिकतर पर्यटक अब अपने वाहन से मनाली आने को प्राथमिकता दे रहे हैं लेकिन लग्जरी बसें भी पर्यटकों की पसंद बनी हुई है। वोल्वो एसोसिएशन की चैयरमैन लाजवंती शर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से हर रोज दो सौ से अधिक लग्जरी बसें मनाली पहुंच रही है।पुलिस जवानों की एक टुकड़ी मनाली पहुंच गई है। पुलिस पूरा प्रयास कर रही है कि पर्यटकों व लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाई जाए। वाहन चालकों से आग्रह है कि ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें ओर सड़क किनारे वाहन खड़े न करें। -केडी शर्मा डीएसपी मनाली।