Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal Tourism: इस साल 12 लाख से भी ज्यादा वाहनों से घाटी में पहुंचे 24 लाख पर्यटक, सिस्सू में खोला जाएगा नया थाना

लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मंयक चौधरी ने कहा कि ज़िला लाौल स्पीती के सिस्सू में जल्द थाना खोला जाएगा। केलंग में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी संभावित कदम उठाये जा रहे हैं ताकि यहां आने वाले पर्यटकों ओर स्थानीय निवासियों को कोई परेशानियों का सामना करना न पड़े।

By jaswant thakur Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Sun, 24 Dec 2023 08:59 PM (IST)
Hero Image
इस साल 12 लाख से भी ज्यादा वाहनों से घाटी में पहुंचे 24 लाख पर्यटक, फोटो जागरण

जागरण संवाददाता, केलंग। लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मंयक चौधरी ने कहा कि ज़िला लाौल स्पीती के सिस्सू में जल्द थाना खोला जाएगा। केलंग में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी संभावित कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों ओर स्थानीय निवासियों को कोई परेशानियों का सामना करना न पड़े। 

2008 के बाद पुलिस बल में नहीं हुई बढ़ोतरी

वर्ष 2022 में 12,95,951 वाहनों से 26 लाख सैलानी टनल से अंदर और वापस गए जबकि 2023 में 12,12, 280 गाड़ियों से 24 लाख सैलानियों ने लाहुल की प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। मयंक चौधरी ने कहा कि टनल खुलने के बाद पर्यटक बढ़े हैं साथ ही जुर्म भी बढ़े हैं। इसलिए कानून व्यवस्था की कठिनाइयों से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि 2008 के बाद ज़िले में पुलिस बल में कोई बढ़ोतरी नही हुई है। 

महिला उत्पीड़न दो मामले दर्ज

उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुलिस चौकियों को नाईट विज़न कैमरों, सीसीटीवी ओर संचार नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है।मयंक चौधरी ने कहा कि जिले में पुलिस प्रशासन की चौकसी की वजह से कानून व्यवस्था गत वर्ष से अधिक बेहतर हुए हैं। ज़िले में आपराधिक घटनाओं की ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 2023 में कुल 180 एफ आई आर दर्ज हुए हैं,जिन में एनडीपीएस के छह ओर आबकारी के 69, महिला उत्पीड़न दो तथा चोरी का एक मामला दर्ज हुआ है।

लोगों को रेस्क्यू कर जानें बचाई गई

उन्होंने बताया कि एमवी एक्ट के तहत 9098 चालान के माध्यम से 44,55,900 जुर्माना , 4665 कोटपा चालान से 605900 रुपया तथा माइनिंग के 116 चालान से 5,01400 रुपया सरकार के ख़ज़ाने में जमा किये गये हैं। चंद्रताल और बाथल समेत 22 कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से विभिन्न राज्यों के 3100 पर्यटकों तथा अन्य लोगों को रेस्क्यू कर जानें बचाई गई है।