अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में दिखेगी विदेशी संस्कृतियों की झलक, आज होगी इंटरनेशनल कल्चर परेड; 15 देशों के कलाकार लेंगे भाग
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज हो चुका है। वहीं आज अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra diwas) में पहली बार 15 देशों सहित स्थानीय सांस्कृतिक दल कल्चरल परेड निकाली जाएगी। यह परेड कुल्लू के ढालपुर के माल रोड होते हुए कॉलेज गेट तक निकाली जाएगी।
By davinder thakurEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 25 Oct 2023 11:07 AM (IST)
दविंद्र ठाकुर, कुल्लू। International Kullu Dusseshra Diwas: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज हो चुका है। बीते दिन कई देवी-देवताओं ने भगवान रघुनाथ के आगे शीश नवाजा।
साथ ही मेल-मिलाप भी किया। वहीं, आज अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में पहली बार 15 देशों सहित स्थानीय सांस्कृतिक दल कल्चरल परेड निकाली जाएगी।
15 देशों की सांस्कृतिक झलक का होगा दीदार
कल्चरल परेड में 15 देशों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। पहली बार दशहरा उत्सव में इस प्रकार की कल्चरल परेड का आयोजन किया जा रहा है। यह परेड कुल्लू के ढालपुर के माल रोड होते हुए कॉलेज गेट तक निकाली जाएगी।कल्चरल परेड में स्थानीय कलाकार भी लेंगे भाग
परेड में राज्य के विभिन्न जिलों की सांस्कृतिक झलक भी दिखेगी। इसमें कुल्लू, किन्नौर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा सहित कई जगह के कलाकार भाग ले रहे हैं। मंगलवार को इसका अभ्यास किया गया।इसमें विदेशी सांस्कृतिक को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। बुधवार को शाम को कुल्लू के ढालपुर माल रोड में कल्चरल परेड को देखने के लिए लोगों की फिर से भीड़ जुटेगी।यह भी पढ़ें- अयोध्या से गहरा नाता, PM मोदी भी मुरीद...रथ में सवार होकर निकलेंगे भगवान रघुनाथ; आज से शुरू हो रहा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।