इस अंतरराष्ट्रीय उत्सव के लिए 300 देवी-देवताओं को भेजे जा चुके हैं निमंत्रण, दी जाएंगी सभी आवश्यक सुविधायें
हिमाचल के कुल्लू में आठ से 14 अक्टूबर तक अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जाएगा इसके लिए देवी-देवताओं को निमंत्रण भेज दिए गए हैं।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 28 Aug 2019 12:20 PM (IST)
कुल्लू, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू इस वर्ष आठ से 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। जिला प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति ने इसकी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने मंगलवार विभिन्न विभागों और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में सड़कों, बिजली और पेयजल लाइनों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था, ढालपुर मैदान और देवी-देवताओं के अस्थायी स्थलों के सुंदरीकरण के कार्य सितंबर में ही पूरा करने के आदेश दिए। दशहरा उत्सव के लिए जिला के देवी-देवताओं को आयोजन समिति की ओर निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। देवी-देवताओं और इनके साथ आने वाले देवलुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
बता दें कि अब तक 300 के करीब देवी देवताओं को निमंत्रण भेज दिए गए हैं। मेला स्थल पर प्लाट आवंटन 25 सितंबर से आरंभ कर दिया जाएगा। अग्निशमन विभाग के मानकों के अनुसार ही दुकानें और अन्य स्टॉल लगाने की अनुमति होगी, सफाई व्यवस्था पुख्ता होगी। सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधों सहित पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। उत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए देश-विदेश के सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित करने हेतु भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और विभिन्न प्रदेशों से पत्राचार किया जा रहा है। दशहरा उत्सव से संबंधित राज्यस्तरीय बैठक शीघ्र ही की जाएगी।
इस अवसर पर एसपी गौरव सिंह , एडीएम अक्षय सूद, एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा, होमगार्ड के कमांडेंट र्निंश्चत सिंह नेगी, सहायक आयुक्त एसपी जसवाल, जिला राजस्व अधिकारी राजेश भंडारी और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखें।
नहीं बन पाएगा भूतनाथ
पुल, बेली ब्रिज संभालेगा यातायात का भार डीसी ने कहा कि क्षतिग्रस्त भूतनाथ पुल की मरम्मत दशहरा उत्सव तक फिलहाल संभव नहीं होगी। इसलिए लोक निर्माण विभाग अखाड़ा बाजार के बेली ब्रिज की क्षतिग्रस्त अप्रोच रोड की मरम्मत या इस पुल को लेफ्ट बैंक तक बढ़ाने की संभावनाएं तलाश करे और शीघ्र इसका प्राकलन तैयार करे।
जोरदार धमाके से खुली नींद, दोपहर तक बंद नहीं हुई धुकधुकी; लोगों को डराती रही वो आवाज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।