Move to Jagran APP

Himachal Bus Accident: कुल्लू में HRTC की बस अनियंत्रित होकर 250 फीट गहरी खाई में गिरी, दो की मौत; 5 घायल

Himachal Bus Accident कुल्लू के भुंतर-नरोगी मार्ग पर बुधवार शाम भीषण हादसा हो गया। यहां एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 14 Jun 2023 08:28 PM (IST)
Hero Image
HRTC की बस अनियंत्रित होकर 250 फीट गहरी खाई में गिरी, दो की मौत। जागरण
कुल्लू, जागरण संवाददाता। जिला कुल्लू के भुंतर-नरोगी मार्ग में एक पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त (HRTC Bus Accident) हो गई। इसमें दो लोगों की मौके पर मौत होने की सूचना मिली है। जबकि बस में पांच अन्य यात्री घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके की ओर रवाना हो गईं। हादसा देर शाम को पेश आया। जब पथ परिवहन निगम की बस नंबर एचपी 66-1730 जो नरोगी से भुंतर की ओर आ रही थी, त्रैहण के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 250 फीट नीचे जा गिरी।

बस में सवार थे सात यात्री

जब हादसा हुआ उस समय बस में कुल सात यात्री सवार थे। हादसा इस मार्ग में त्रैहण के पास पेश आया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा, जो राहत बचाव कार्य में जुट गए हैं।

कुल्लू की एसपी ने क्या बताया

उधर, मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत होने की सूचना है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। अभी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। कितने लोग बस में सवार थे इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल के शैक्षणिक संस्थानों में निजी कार्यक्रमों पर बरकरार रहेगी रोक, हाई कोर्ट ने दिया आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।