Move to Jagran APP

आपदा से उबर रहा हिमाचल प्रदेश, ढाई महीने बाद दोनों ओर की गाड़ियों के लिए बहाल हुआ कुल्लू-मनाली हाईवे

Kullu Manali National Highway त्रासदी के बाद मनाली में छाई मायूसी अब दूर होने लगी है। जुलाई 10 को ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुआ नेशनल हाइवे कुल्लू मनाली ढाई महीने बाद दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हो गया है। 40 किमी के सफर को पूरा करने में चार घण्टे लग रहे थे लेकिन अब डेढ़ से दो घण्टे में कुल्लू से मनाली पहुंच रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 09:36 AM (IST)
Hero Image
ढाई महीने बाद दोनों ओर की गाड़ियों के लिए बहाल हुआ कुल्लू-मनाली हाईवे
मनाली, जागरण संवाददाता। Kullu Manali National Highway: त्रासदी के बाद मनाली में छाई मायूसी अब दूर होने लगी है। मंदी की मार झेल रहे पर्यटन कारोबारियों को भी अब राहत मिलने लगी है।

पर्यटकों की दस्तक से मनाली सहित आसपास के पर्यटन स्थलों में छाई वीरानगी भी अब दूर होने लगी है। जुलाई 10 को ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुआ नेशनल हाइवे कुल्लू मनाली ढाई महीने बाद दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हो गया है।

3200 मीटर सड़क का मिट गया था नामोनिशान

मनाली से कुल्लू के बीच 12 स्थानों में लगभग 3200 मीटर सड़क का नामोनिशान मिट गया था। शुरू के दिनों में एनएचएआई के सुस्त रवैये के चलते काम में देरी हुई।

एनएचएआई के हालात को देखते हुए ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं होटलियर्स बुद्धि प्रकाश की अगुवाई में लोग श्रमदान करने उतरे। इन श्रमदानियों के सहयोग से वोल्वो स्टैंड के पास दो सौ मीटर का भाग जल्द बनकर तैयार हुआ।

ट्रैफिक जाम से मिली राहत

श्रमदानियों द्वारा एनएचएआई को जगाने के बाद व सरकार के कड़े रुख के बाद कार्य ने गति पकड़ी और कुल्लू मनाली मार्ग ढाई महीने बाद दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हो गया। मार्ग के दो तरफा बहाल होने से कुल्लू मनाली के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होने लगी है।

40 किमी के सफर को पूरा करने में चार घण्टे लग रहे थे, लेकिन अब डेढ़ से दो घण्टे में कुल्लू से मनाली पहुंच रहे हैं। हालांकि रात को कार्य के चलते कुल्लू से मनाली के बीच वाहनों को रोका गया था जिस कारण रविवार सुबह जगह जगह ट्रैफिक जाम लगा रहा, लेकिन अब जाम की समस्या से छुटकारा मिलने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Himachal News: धर्मशाला की सरदारी के लिए BJP लड़ेगी वर्चस्व की लड़ाई, कांग्रेस की भी होगी अग्नि परीक्षा


जल्द ही मनाली पहुंचेंगी लग्जरी बस

श्रमदान की शुरुआत करने वाले ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश ने श्रमदान में सहयोग करने वाले लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता श्रमदान में अधिक से अधिक सहयोग करती तो मार्ग जल्द बहाल हो जाता। बुद्धि प्रकाश ने एनएचएआइ से आग्रह किया कि लग्जरी बसों को भी जल्द से जल्द मनाली पहुंचाया जाए ताकि पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ सके।

पर्यटकों की वीरानगी होने लगी दूर

होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि जुलाई 10 से छाई वीरानगी ढाई महीने बाद दूर होने लगी है। पर्यटकों का मनाली पहुंचना शुरू हो गया है।

इस बार दशहरा सीजन में पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि कुल्लू मनाली में पर्यटकों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को यथासम्भव सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-  Himachal Weather Today: अगले तीन दिनों तक साफ रहेगा मौसम, एक-दो जगह पर होगी छिटपुट बारिश; मानसून की होगी वापसी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।