Kullu Landslide: कुल्लू में भयावह मंजर, ताश के पत्तों की तरह ढह गईं कई इमारतें; देखें Video में आपदा का कहर
Landslide in Kullu Today News कुल्लू से एक भयावह मंजर सामने आया है। जहां देखते ही देखते तीन मकान जमींदोज हो गए। आनी उपमंडल के बसअड्डे के समीप वीरवार सुबह कई मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए। एक के बाद एक मकान ढहते चले गए और आंखों के सामने करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया। एक सप्ताह पहले ही मकान को खाली कराया गया था।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 24 Aug 2023 02:30 PM (IST)
कुल्लू, जागरण संवाददाता। Kullu Landslide: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। प्रदेश में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश (Heavy Rain) जानमाल के नुकसान का बड़ा कारण बन चुकी है। दो जगह बादल फटे (Cloudburst) हैं, जबकि जगह-जगह पर भूस्खलन(Landslide) हुआ है। इसी बीच कुल्लू से एक भयावह मंजर सामने आया है। जहां, देखते ही देखते कई मकान जमींदोज (Houses collapsed) हो गए।
ताश के पत्तों की तरह ढह गए तीन मकान
कुल्लू में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शिमला के कृष्णा नगर की तरह ही मकान ढहने का एक डरावना वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुल्लू के आनी उपमंडल के बसअड्डे के समीप वीरवार सुबह आठ मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए।देखते ही देखते भवन जमींदोज हो गए। इसमें से दो भवनों में एसबीआई और कांगड़ा केंद्रीय सरकारी बैंक की शाखाएं चल रही थी। मकान में दरारें आने के बाद एक सप्ताह पहले ही दोनों शाखाओं को यहां से खाली करवाकर किसी दूसरे स्थान पर ले जाया गया।
कुल्लू के आनी में बैंक के भवन गिरे। इन्हें खाली करवा दिया गया था। #Himachaldisaster#HimachalFloods pic.twitter.com/S9j6cDv3M8
— नवनीत शर्मा-Navneet Sharma (@nsharmajagran) August 24, 2023
आंखों के सामने करोड़ों रुपये की संपत्ति तबाह
मकान में रह रहे किरायेदारों की दुकान खाली करवाई गई। गनीमत रही कि मकान को समय रहते खाली किया गया अन्यथा यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था। वीरवार को सुबह देखते ही देखते एक के बाद एक मकान ढहते चले गए और आंखों के सामने करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया।
जनहानि की सूचना नहीं
उधर, इस घटना को लेकर प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। प्रशासन की ओर से जानकारी मिली है कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। दो मकानों को पहले ही खाली करवा दिया गया था, जबकि एक मकान को आज सुबह खाली करवाया गया था।सीएम सुक्खू ने जताया दुख
कुल्लू में इमारतों के ढहने के आए भयावह वीडियो पर सीएम सुक्खू ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि यह दृश्य परेशान करने वाला है। भारी भूस्खलन से कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं। प्रशासन ने खतरे की पहचान कर ली थी और दो दिन पहले ही इमारत को सफलतापूर्वक खाली करा लिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Disturbing visuals emerge from Anni, Kullu, depicting a massive commercial building collapsing amidst a devastating landslide.
It's noteworthy that the administration had identified the risk and successfully evacuated the building two days prior. pic.twitter.com/cGAf0pPtGd
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 24, 2023