Manali News: मनाली से दिल्ली के लिए चलेगी लग्जरी बस, 10 दिसंबर से शुरू होगी सेवा; जानिए किराया से लेकर सबकुछ
लंबे अरसे बाद 10 दिसंबर से हिमाचल पर्यटन निगम अपनी लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। मनाली से नई दिल्ली के लिए लग्जरी बस शाम साढ़े पांच बजे मनाली के लग्जरी बस स्टैंड से चलेगी। जिसका किराया 1600 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। नई दिल्ली से मनाली के लिए यह बस सेवा हिमाचल भवन मंडी हाउस से शाम साढ़े छह बजे चलेगी।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 06 Dec 2023 01:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मनाली। Manali to Delhi luxury bus: लंबे अरसे बाद 10 दिसंबर से हिमाचल पर्यटन निगम अपनी लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है।
गत नौ जुलाई को ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ के बाद से यह बस सेवा बन्द हो गई थी। लेकिन अब पर्यटन कारोबार के पटरी पर लौटने व क्रिसमस व न्यू ईयर को देखते हुए निगम 10 दिसंबर से अपनी मनाली दिल्ली बस सेवा शुरु करने जा रहा है।
मनाली के लग्जरी बस स्टैंड से नई दिल्ली के लिए चलेगी बस
मनाली से नई दिल्ली के लिए लग्जरी बस शाम साढ़े पांच बजे मनाली के लग्जरी बस स्टैंड से चलेगी। जिसका किराया 1600 रुपये प्रति व्यक्ति होगा।नई दिल्ली से मनाली के लिए यह बस सेवा हिमाचल भवन मंडी हाउस से शाम साढ़े छह बजे चलेगी। एचपीटीडीसी के अधिकारियों की माने तो बसों में यात्रियों की विशेष देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। बस का किराया पहले जितना ही 1600 निर्धारित किया है।
सर्दियों में मनाली की ओर खींचे चले आते हैं पर्यटक
गौर हो कि मनाली में विंटर सीजन रफ्तार पकड़ने लगा है। क्रिसमस व न्यू ईयर के दौरान यहां पर्यटकों का सैलाब उमड़ेगा। पर्यटन निगम अपने होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों को अपनी लग्जरी बस सेवा में प्राथमिकता देता है। हालांकि पर्यटकों की मांग पर अतिरिक्त बस सेवा भी शुरु करेगा लेकिन फिलहाल एक बस ही दिल्ली के लिए चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- लेहवासियों पर सरचू में अवैध अतिक्रमण का आरोप, हिमाचल सीमा में चोरी-छिपे घुस रहे; हालात का जायजा लेने पहुंची टीम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।