Move to Jagran APP

Manali News: लाहौल-स्पीति के कोकसर और सिस्सू में भारी बर्फबारी, पर्यटकों ने लिया आनंद

सिस्सू में बर्फ कम हो गई है जिस कारण पर्यटकों की चहल-पहल अब कोकसर में बढ़ने लगी है। यहां फूड स्टाल और ढाबा संचालकों के चेहरे खिल गए हैं। पर्यटन कारोबारी रतन व टशी ने बताया कि पर्यटकों ने कुठ बिहाली व कोकसर में बर्फ का आनंद लिया। साहसिक गतिविधियों में एटीवी राइडिंग स्कीइंग का भी लुत्फ उठाया। बर्फ गिरने को संभावना बनी है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya Updated: Wed, 27 Dec 2023 12:05 AM (IST)
Hero Image
लाहौल-स्पीति के कोकसर और सिस्सू में भारी बर्फबारी
जागरण संवाददाता, मनाली। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के कोकसर और सिस्सू में बर्फ पड़ने के बाद पर्यटकों से रौनक छाई हुई है। कोकसर की वादियों में मंगलवार को पर्यटकों का मेला लग गया। सुबह के समय धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद बादलों ने डेरा डाल दिया।

सिस्सू में बर्फ कम हो गई है जिस कारण पर्यटकों की चहल-पहल अब कोकसर में बढ़ने लगी है। यहां फूड स्टाल और ढाबा संचालकों के चेहरे खिल गए हैं। पर्यटन कारोबारी रतन व टशी ने बताया कि पर्यटकों ने कुठ बिहाली व कोकसर में बर्फ का आनंद लिया। साहसिक गतिविधियों में एटीवी राइडिंग, स्कीइंग का भी लुत्फ उठाया। बर्फ गिरने को संभावना बनी है। हिमपात होता है तो नववर्ष पर कारोबार बढ़ने की पूरी संभावना है।

चोटियों पर गिरे फाहे

मंगलवार दोपहर बाद रोहतांग समेत चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। मनाली सहित लाहुल घाटी में सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद बादलों ने डेरा डाल दिया। रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रे में हिमपात हुआ। यह सभी दर्रे बर्फ के कारण सर्दियों के लिए बंद हो गए हैं। मौसम के बदले मिजाज से मनाली सहित लाहुल में मौसम ठंडा हो गया है। घाटी में छाए बादलों से मनाली में भी हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है।

पर्यटकों ने पकड़ी वापसी की राह

क्रिसमस पर्व मनाकर पर्यटकों ने वापसी की राह पकड़ ली है। सोमवार से पर्यटकों के आने की संख्या कम रही जबकि लौटने वालों की संख्या अधिक रही। रविवार को अन्य राज्यों से तीन हजार पर्यटक वाहन मनाली आए, लेकिन सोमवार को संख्या घटकर 1700 रह गई। मंगलवार को वाहनों की संख्या घटकर एक हजार के लगभग रह गई है। अटल टनल रोहतांग जाने वाले वाहनों में भी कमी आई है। पर्यटन कारोबारियों की मानें तो अब 28 दिसंबर को फिर से पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी। 

पर्यटन कारोबारी पलजोर, टिक्कम व रोशन ने बताया कि न्यू ईयर को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। होटलों में 70 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि क्रिसमस के बाद अब न्यू ईयर में कारोबार गति पकड़ेगा। न्यू ईयर को लेकर बुकिंग शुरू हो गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।