Manali News: लाहुल घाटी के पर्यटन स्थल बने सैलानियों की पहली पसंद, तीन से चार फीट बर्फ की मोटी परत जमी
अटल टनल सहित शीत मरुस्थल लाहुल घाटी के पर्यटन स्थल सैलानियों की पहली पसंद बन गए हैं। लाहुल के इन पर्यटन स्थलों में तीन से चार फीट बर्फ की मोटी परत जमा है। मंगलवार को दो हजार से अधिक पर्यटक वाहन लाहुल घाटी में पहुंचे जबकि लगभग एक हजार पर्यटक वाहन सोलंगनाला कोठी व हामटा पहुंचे। मनाली व लाहुल के पर्यटन स्थलों में होली पर भारी भीड़ देखने को मिली।
जागरण संवाददाता, मनाली। अटल टनल सहित शीत मरुस्थल लाहुल घाटी के पर्यटन स्थल सैलानियों की पहली पसंद बन गए हैं। लाहुल के इन पर्यटन स्थलों में तीन से चार फीट बर्फ की मोटी परत जमा है। मंगलवार को दो हजार से अधिक पर्यटक वाहन लाहुल घाटी में पहुंचे जबकि लगभग एक हजार पर्यटक वाहन सोलंगनाला, कोठी व हामटा पहुंचे।
मनाली व लाहुल के पर्यटन स्थलों में होली पर्व पर भारी भीड़ देखने को मिली है। धुंधी पुल के पास मंगलवार सुबह हिमस्खलन होने से वाहन सोलंगनाला रोके लेकिन नौ बजे के बाद सभी पर्यटक वाहनों को लाहुल की ओर भेज दिया।
वाहनों की लगी लंबी कतार
मंगलवार को पर्यटन स्थल सिस्सू में पर्यटकों का मेला लग गया। पर्यटकों ने हल्के बादलों के बीच दिन भर बर्फ की खेलों का आनंद लिया। सोलंगनाला से लेकर अटल टनल के दोनों छोर सहित सिस्सू तक पर्यटक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सुबह मनाली से बाहंग व सोलंगनाला से सिस्सू तक ट्रैफिक जाम भी लगा।अधिकतर पर्यटकों ने लाहुल के पर्यटन स्थल सिस्सू का दौरा किया, जबकि कुछ एक ने सोलंगनाला, अंजनी महादेव, फातरु, कोठी व हामटा में बर्फ के दीदार किए। सिस्सू के पर्यटन कारोबारी रतन, विकास व पलजोर ने बताया कि होली पर्व के दौरान पर्यटन स्थल सिस्सू में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी भारी संख्या में पर्यटक सिस्सू पहुंचे और दिन भर बर्फ की खेलों का आनंद लिया। लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि पर्यटकों का सैलाब उमड़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या गहराई है लेकिन पुलिसकर्मी ट्रैफिक सुचारू रखने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कई जगह सड़क एक तरफा बहाल है, जिस कारण जाम की स्थिति बन रही है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें।
यह भी पढ़ें -
Himachal Politics: 'कंगना रनौत हिमाचल की बेटी...' कांग्रेस की आलोचना के बीच सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बातHimachal Pradesh News: 'प्रदेश की जनता से मेरा कमिटमेंट कि...', सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की कर दी भविष्यवाणी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।