Move to Jagran APP

Manali Traffic Jam: छह महीने के बाद लौटी कुल्लू जिला में रौनक, लेकिन जाम ने पर्यटकों का मजा किया किरकिरा

कुल्लू के पर्यटन स्थल में छह महीने के बाद पर्यटकों ने बड़ी संख्या में दस्तक दी। पर्यटकों को देख पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली। क्रिसमस के मौके पर कुल्लू जिला के पर्यटन स्थल मणिकर्ण जोझ कसोल तोष बंजार के तीर्थन घाटी जिभी जलोड़ी जोत कुल्लू मनाली के आस पास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे।

By davinder thakur Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Mon, 25 Dec 2023 09:12 PM (IST)
Hero Image
छह महीने के बाद लौटी कुल्लू जिला में रौनक, Photo Jagran
संवाद सहयोगी, कुल्लू। जिला कुल्लू के पर्यटन स्थल में छह महीने के बाद पर्यटकों ने बड़ी संख्या में दस्तक दी। पर्यटकों को देख पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली। क्रिसमस के मौके पर कुल्लू जिला के पर्यटन स्थल मणिकर्ण, जोझ, कसोल, तोष, बंजार के तीर्थन घाटी, जिभी, जलोड़ी जोत, कुल्लू मनाली के आस पास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इस दौरान पर्यटकों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ा। 

कहां पहुंचे कितने वाहन

लगातार जाम की समस्या से स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को देरी से अपने स्थान पर पहुंचे। सोमवार को क्रिसमस के मौके पर होटल होमस्टे सहित छोटे और बड़े होटलों पैक रहे। पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी रौनक लौटी। क्रिसमस के साथ वीकेंड के शनिवार और रविवार को दो दिन में मणिकर्ण घाटी के कसोल में 10000, तीर्थन में 4000 पर्यटक वाहन पहुंचे। ऐसे में लगातार पर्यटक वाहनों के आने का क्रम जारी रहा। सोमवार को मणिकर्ण घाटी में 4000 वाहन और तीर्थन घाटी में 1500 से अधिक वाहन पहुंचे हैं।

कसोल पार्वती घाटी पूरी तरह से पैक

आपदा के बाद क्रिसमस के जश्न को कसोल पार्वती घाटी पूरी तरह से पैक रही। निगम के होटलों के साथ छोटे और बड़े निजी होटलों में रौनक दिखाई दी। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि पहले कोरोना और इसके बाद आपदा ने हमारा भारी नुकसान किया है। काफी सालों के बाद अब पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। आम तौर पर मनाली सहित आस पास के पर्यटन स्थलों में क्रिसमस और नव वर्ष पर ज्यादा से ज्यादा 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी रहती थी इस बार रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में पहुंचे हैं। कई जगह सैलानियों को जाम से भी परेशान होना पड़ा।

कई सैलानियों को कमरे न मिलने से वापस जाना पड़ा। यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल तैनात था, मगर सैलानियों की भरमार होने से पुलिस को खूब पसीना बहाना पड़ा।

जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। सोमवार को जाम नहीं लगने दिया। इसके अलावा लगातार पुलिस सीसीटीवी कैमरे पर नजर बनाए हुए हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

----साक्षी वर्मा पुलिस अधीक्षक कुल्लू।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।