Move to Jagran APP

Manali Weather Update: मनाली में 19 से 26 तक बारिश और बर्फबारी की आशंका, बरतें एहतियात

हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी जारी है। कड़ाके की ठंड के बीच मनाली में एक बार फिर से भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि 19 से 26 जनवरी तक मनाली में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 18 Jan 2023 06:06 PM (IST)
Hero Image
कड़ाके की ठंड के बीच मनाली में एक बार फिर से भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है
मनाली, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी जारी है। कड़ाके की ठंड के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आने वाले दिनों में मनाली में भारी बर्फबारी देकने को मिलेगी। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने वर्षा की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Manali News: दारचा व जिस्पा पर्यटकों के लिए बहाल, 16 हजार फीट ऊंचे शिंकुला के दीदार के लिए करना होगा इंतजार

बढ़ने वाली है ठंड

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में मनाली में भीषण ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने 19 से 26 जनवरी तक वर्षा व भारी हिमपात की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने बतरने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें: सम्मेद शिखर को तीर्थस्थल ही रहने देगी केंद्र और राज्य सरकार, NCM प्रमुख ने दी जानकारी

यात्रा को लेकर चेतावनी

भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ों पर यातायात प्रभावित हुआ है। मनाली में भी सड़कों पर बर्फ जमीं होने के कारण फिसलन बढ़ गई है। यातायात को लेकर अब चेतावनी भी जारी कर दी गई है। उपायुक्त लाहुल स्पीति सुमित खिमटा ने पुलिस विभाग को यातायात प्रबंधन की निगरानी के निर्देश देते हुए कुल्लू पुलिस विभाग के साथ भी समन्वय करने को कहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने को कहा है।

भारी बर्फबारी और खराब मौसम को देखते हुए पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। सभी होटल और होम स्टे मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने मेहमानों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें और इस बीच सफर करने से बचें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।