Himachal Road Accident: अटल टनल के पास पलटी मिनी बस, एक पर्यटक की मौत; 18 घायल
हिमाचल प्रदेश के मनाली से बुरी खबर सामने आ रही है। जहां पर मनाली में अटल टनल के पास वाहन की पलटने से एक पर्यटक की मौत हो गई। जबकि इस घटना में अभी तक 18 लोगों के घाटल होने की खबर है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी लाहुल से मनाली की तरफ आ रही थी। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, मनाली। अटल टनल से मनाली की ओर आ रहा पर्यटक वाहन धुंधी पुल के पास सड़क में लुढ़क गया। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 18 पर्यटक घायल हो गए। पर्यटक वाहन लाहुल की ओर से मनाली आ रहा था। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अभिजीत पाटिल निवासी यशस्वी नगर ठाणे वेस्ट (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है।
मुंबई के ये पर्यटक हरियाणा के वाहन नंबर एचआर-55एपी-6911 में सुबह मनाली से कोकसर गए थे। शाम को वापसी के समय यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पर्यटकों को गाड़ी से बाहर निकाला। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मनाली लाया।
11 पर्यटकों को मिशन अस्पताल मनाली पहुंचाया गया। चार को सिविल अस्पताल, जबकि शेष को हरिहर अस्पताल मनाली में भर्ती किया गया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें: Shimla Crime: पहले नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़, फिर दिखाई अश्लील वीडियो; आरोपी शिक्षक पर पॉक्सो के तहत केस दर्ज
यह भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में दाढ़ी-मूंछ रखने पर कंपनी ने निकाले 80 कामगार, बाहर धरने पर बैठे लोग; फिर हुआ ये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।