Move to Jagran APP

एनएचपीसी के प्रति पूरे समपर्ण से करें कार्य : अभय

एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह ने पार्वती तीन पावर स्

By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2021 07:47 PM (IST)
Hero Image
एनएचपीसी के प्रति पूरे समपर्ण से करें कार्य : अभय

संवाद सहयोगी, कुल्लू : एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह ने पार्वती तीन पावर स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने पावर स्टेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच की। वह पार्वती तीन पावर स्टेशन के पावर हाउस परिसर भी गए व कार्मिकों को संबोधित किया। उन्होंने महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह के नेतृत्व की सराहना की व एनएचपीसी द्वारा देश के जल-विद्युत विकास में की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने एनएचपीसी को देश के वृहद संगठन के रूप में स्थापित करने का आह्वान करते हुए पावर स्टेशन के कार्मिकों को निरंतर ऊर्जावान रहकर, कर्मठता व एनएचपीसी के प्रति पूरे समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय (चंडीगढ़) राजेश शर्मा, पार्वती तीन और डुगर परियोजना के प्रमुख एलके त्रिपाठी व शशिकांत सहित एनएचपीसी मुख्यालय फरीदाबाद से वीके सिन्हा, महाप्रबंधक (विद्युत) एवं हर्ष सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) भी थे। पार्वती तीन पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह व महाप्रबंधक (सिविल) कोमल कुमार व अन्य सभी कार्मिकों ने पुष्पगुच्छ व फूल-माला पहनाकर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का स्वागत किया।

इस दौरान ग्राम पंचायत रैला की प्रधान खिला देवी व प्रधान जोगेंद्र सोनी ने परियोजना विस्थापित परिवारों के लिए स्थाई रोजगार की मांग की। रोजगार के बदले दिए जाने वाले पैकेज में भी बढ़ोतरी की मांग की गई। अभय कुमार सिंह ने प्राथमिकता के आधार पर उनकी मांगों को निपटाने का आश्वासन दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।