Move to Jagran APP

Manali News: वीकेंड पर मनाली में बढ़ी पर्यटकों की संख्‍या, लंबे समय बाद सोलंगनाला पहुंचे दो हजार से अधिक वाहन

पर्यटन नगरी मनाली में सप्ताहांत के चलते पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। रविवार को सोलंगनाला पहुंचने वाले पर्यटक वाहनों ने लंबे अरसे के बाद दो हजार का आंकड़ा पार किया। रविवार को दूसरे राज्यों के अलावा प्रदेशभर से भी पर्यटक बर्फ के दीदार करने सोलंगनाला पहुंचे। पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक मनाली पुल से बाहंग तक दो किलोमीटर लंबा जाम लगा

By jaswant thakur Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 18 Mar 2024 07:29 AM (IST)
Hero Image
रविवार को पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से मनाली से बाहंग के बीच लगा ट्रैफिक जाम।
जागरण संवाददाता, मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में सप्ताहांत के चलते पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। रविवार को सोलंगनाला पहुंचने वाले पर्यटक वाहनों ने लंबे अरसे के बाद दो हजार का आंकड़ा पार किया।

रविवार को दूसरे राज्यों के अलावा प्रदेशभर से भी पर्यटक बर्फ के दीदार करने सोलंगनाला पहुंचे। पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक मनाली पुल से बाहंग तक दो किलोमीटर लंबा जाम लगा जबकि शाम को वापसी में भी बाहंग से नेहरुकुंड तक पर्यटकों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।

बाढ़ में क्षतिग्रस्‍त हो गई थी सड़क

हालांकि, यह ट्रैफ़िक जाम सड़क मरम्मत कार्य के चलते लगा, लेकिन रविवार को सोलंगनाला में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। गौर हो कि नौ व दस जुलाई को ब्यास नदी में आई बाढ़ से वशिष्ठ चौक सहित बाहंग की ओर चार जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी, जो आज तक ठीक नहीं हो पाई है।

बीआरओ ने वशिष्ठ चौक के पास आरसीसी की दीवार लगा दी है, लेकिन भराई करना शेष है, जबकि बाहंग की ओर अभी तीन जगह आरसीसी का कार्य करना बाकी है।

वाहन चालक नरेंद्र, विक्रम, सुरेश व डोले राज ने बीआरओ से आग्रह किया कि सीजन की रफ्तार पकड़ने से पहले सड़कों की हालत सुधारी जाए, ताकि ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े।

उधर, बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि मनाली पुल से बाहंग तक क्षतिग्रस्त सड़क को सुधारा जा रहा है। समर सीजन से पहले सड़कों की हालात सुधार ली जाएगी।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बीआरओ ने सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया है। इस कारण पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से सुबह शाम जाम लग रहा है, लेकिन जगह तैनात पुलिसकर्मी ट्रैफिक सुचारू करने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें -

Himachal Politics: हिमाचल में तीन दल चारों सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, BJP-Congress में दिखेगी कड़ी टक्कर

Himachal Politics: हिमाचल के बागी विधायकों की याचिका पर कल होगी SC में सुनवाई, इस वजह से हुए थे आयोग्‍य घोषित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।