Himachal News: Christmas व New Year के दीदार को लेकर मंडी से मनाली तक की सड़कें जाम, पर्यटकों को हो रही भारी परेशानी
देश विदेश के सैलानियों ने क्रिसमस और नव वर्ष मनाने के लिए कुल्लू मनाली पहुंच रहे हैं। इस साल हिमपात होने के कारण पर्यटक अधिक संख्या में कुल्लू जिला के पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे हैं। इस कारण मंडी से लेकर मनाली तक भारी ट्रैफिक जाम की स्थिती है। जगह-जगह लगातार जाम से पर्यटक अपने स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, मनाली। Traffic Jam Before News Year & Christmas: क्रिसमस और नव वर्ष मनाने के लिए देश विदेश के सैलानियों ने कुल्लू मनाली का रूख किया है। ऐसे में इस बार हिमपात होने के कारण पर्यटक अधिक संख्या में कुल्लू जिला के पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे हैं।
इस कारण जगह-जगह लगातार जाम से पर्यटक अपने स्थान तक नहीं पहुंच पाए। मंडी से लेकर मनाली तक जाम से पर्यटकों के वाहन रेंगते रहे। इसमें पंडोह में देर रात तक जाम लगने से पर्यटक मनाली नहीं पहुंच पाए। कुछ पर्यटक औट और कुछ कुल्लू पहुंचे। ऐसे में पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सैलानी पहुंच रहे मनाली
उधर मनाली में भी पर्यटकों का सैलाब उमड़ने से पहले ही पर्यटन नगरी मनाली जाम होने लगी है। मनाली में जगह जगह ट्रैफिक जाम लग गया। आमतौर पर मनाली से अटल टनल पहुंचने में 45 मिनट का समय लगता है।लेकिन जाम की स्थिति में पर्यटकों को अटल टनल पहुंचने में तीन से चार घंटे का समय लग गया। सिस्सू की ओर गए पर्यटकों को बापसी में इसी मार्ग को तय करने में छह से सात घंटे का समय लग गया।
पुलिस को भी हो रही परेशानी
मनाली में माता हिडिंबा परिसर, सर्किट हाउस, क्लब हाउस, अलेउ, रांगड़ी, वशिष्ठ, कुलंग, पलचान, सोलंगनाला, हाकी पुल, धुंधी व अटल टनल में भारी ट्रैफिक जाम लगा। पर्यटकों की गाड़ी नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर शनिवार को हिमपात हुआ है। हिमपात के बीच क्रिसमस मनाने के लिए देश विदेश से सैलानी कुल्लू जिला में पहुंचे हैं। कुल्लू जिला के मणिकर्ण, कसोल, तीर्थन घाटी जिभी, शोझा, जलोड़ी जोत में भी पर्यटकों से होटल होम स्टे, पैक चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हिमाचल से आजीविका कमाने के गुर सीखेगा श्रीलंका, एक्सपोजर विजिट पर प्रदेश का दौरा करेगी टीम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।