Rohtang Tunnel: हिमाचल में 27 नवंबर को बंद होगी रोहतांग सुरंग
Rohtang Tunnel. बीआरओ ने सेरी नाले के पानी की समस्या हल करने को लेकर जुलाई में भी रोहतांग सुरंग से वाहनों की आवाजाही बंद की थी।
By Sachin MishraEdited By: Updated: Fri, 22 Nov 2019 03:50 PM (IST)
मनाली, जागरण संवाददाता। Rohtang Tunnel. अगर आपको कोई जरूरी काम शेष रह गया है तो आप बिना देर किए शीघ्र निपटा लें। ऐसा न करने पर पर आप रोहतांग सुरंग से आर-पार नहीं जा सकेंगे। बीआरओ रोहतांग सुरंग से वाहनों की आवाजाही बंद करने जा रहा है। बीआरओ ने सुरंग के अंदर 25 नवंबर से फुटपाथ व कंक्रीट का काम शुरू करना है। इसे देखते हुए बीआरओ 27 नवंबर को वाहनों की आवाजाही रोहतांग सुरंग से बंद करेगा।
बीआरओ ने सेरी नाले के पानी की समस्या हल करने को लेकर जुलाई में भी रोहतांग सुरंग से वाहनों की आवाजाही बंद की थी। सेरी नाले की समस्या के समाधान के बाद 20 अक्टूबर को रोहतांग सुरंग वाहनों के लिए बहाल कर दी गई थी। अचानक हुई बर्फ़बारी से आई विकट परिस्थितियों को देखते हुए बीआरओ ने सरकार के आग्रह पर वाहनों को रोहतांग सुरग से आर पार करवाया। साथ ही 16 नवंबर से सुरंग से बस सेवा भी शुरू की थी। तब से प्रतिदिन 120 लोग रोहतांग सुरंग से आर पार हो रहे है। हालांकि सर्दियों में लाहुल के लोग सदियों से विकट परिस्थितियों का सामना करते रहे है।
इस बार सर्दियों में रोहतांग सुरंग से आने जाने की सुविधा उन्हें मिल रही थी। लोगों को उम्मीद थी कि किसी विकट परिस्थिति में वे सुरंग से आ जा सकेंगे लेकिन बीआरओ के इस निर्णय से वे मायूस हुए हैं। हालांकि बीआरओ का कहना है कि किसी विकट परिस्थिति में वे लोगों का साथ देंगे लेकिन काम के कारण वाहनों की आवाजाही रोहतांग सुरंग से नहीं हो सकेगी।
बंद करनी होगी वाहनों की आवाजाही
रोहतांग सुरंग के अंदर फुटपाथ निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की आवाजाही बंद करनी होगी। जब तक यह कार्य पूरा नही होगा, तब तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। पिछले दिनों लाहुल व मनाली प्रशासन से बेहतर सहयोग मिला था। इस कारण लोग बिना बीआरओ का कार्य प्रभावित किए रोहतांग सुरंग से आर पार हुए थे।
-केपी पुरशोथमन चीफ इंजीनियर, बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना।
हिमाचल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।